भारत में हमेशा से ही छोटी कारों का दबदबा रहा है। कम बजट में आपको ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस वाली कार मिल जाती है। एक लम्बे अर्से से मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में लीडर रही है। क्योकिं छोटी कारों में कंपनी का प्रोफाइल काफी बड़ा है। नई वैगन-आर ने मार्किट में एंट्री कर ली है। इस रिपोर्ट में हम आपको अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 छोटी कारों के बारे में बता रहे हैं।
{"_id":"5cd91ea3bdec2207272c3f7c","slug":"top-5-best-selling-hatchback-car-in-india-april-2019","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maruti Wagon R बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, इन कारों को छोड़ा पीछे","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
Maruti Wagon R बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, इन कारों को छोड़ा पीछे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Tue, 14 May 2019 03:41 PM IST
विज्ञापन
Best selling cars in april 2019
Trending Videos
अप्रैल 2019 में सबसे बिकने वाली 5 छोटी कारें
2019 New Maruti WagonR front look
मारुति सुजुकी वैगन-आर
अप्रैल 2019 में बिकीं 11306 कारें
हुंडई सेंट्रो
अप्रैल 2019 में बिकीं 6906 कारें
मारुति सलेरियो
अप्रैल 2019 में बिकीं 6668 कारें
टाटा टियागो
अप्रैल 2019 में बिकीं 5309 कारें
मारुति इग्निश
अप्रैल 2019 में बिकीं 2497 कारें
अप्रैल 2019 में बिकीं 11306 कारें
हुंडई सेंट्रो
अप्रैल 2019 में बिकीं 6906 कारें
मारुति सलेरियो
अप्रैल 2019 में बिकीं 6668 कारें
टाटा टियागो
अप्रैल 2019 में बिकीं 5309 कारें
मारुति इग्निश
अप्रैल 2019 में बिकीं 2497 कारें
विज्ञापन
विज्ञापन
बिक्री के मामले में अप्रैल 2019 रहा सबसे खराब महिना
santro 2018
मार्च 2019 में जहां इन सभी पांचों कारों की बिक्री अच्छी रही जबकि अप्रैल महीने में ही सभी की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली। आइये एक-एक करके इन सभी की बिक्री के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं। अप्रैल 2019 में जहां वैगन-आर की 11306 यूनिट्स बिकीं तो वही मार्च 2019 में यह आंकड़ा 16152 कारों की बिक्री का रहा था। जिससे इस कार की बिक्री में 30 की गिरावट देखने को मिली थी। वही हुंडई सेंट्रो की बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई मार्च 2019 में कंपनी ने सेंट्रो की जहां 8280 यूनिट्स बेचीं थी वही अप्रैल 2019 में सेंट्रो की 6906 कारें बिकी। कंपनी को यहां -16.59 फीसदी का नुकासान हुआ। सेलेरिओ की बात करें तो मारुति ने मार्च 2019 में इसकी 11807 यूनिट्स बेचीं जबकि अप्रैल 2019 में यह आंकड़ा सिर्फ 6668 गाड़ियों का रहा है ऐसे में यह गिरावट -43.52 फीसदी रही है। बात टाटा की टियागो की करें तो कंपनी ने अप्रैल 2019 में इसकी 5309 कारें बेचीं तो वही मार्च 2019 में यह आंकड़ा 6884 यूनिट्स का था जिससे इस बार कंपनी को -22.87 का नुकसान उठाना पड़ा। मार्च 2019 में मारुति इग्निश की 3156 यूनिट्स बिकी जबकि अप्रैल 2019 में यह आंकड़ा 2497 गाड़ियों का रहा था।