सब्सक्राइब करें

टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर: फुल चार्ज में चलते हैं 180 किलोमीटर तक, भूल जाएंगे पेट्रोल गाड़ी

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 07 Jun 2021 02:01 PM IST
विज्ञापन
top 5 electric scooters in india 2021 top e scooters 2021 top 5 electric scooters 2021 electric vehicles in india
Okinawa i-Praise electric scooters - फोटो : For Representation Only
भारत में ईंधन की कीमत में आग लगी हुई है। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। जेब पर महंगाई के बढ़ते बोझ के कारण लोगों का रूझान बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर हो रहा है। इलेक्ट्रिक वाहन न सिर्फ किफायती होते हैं बल्कि इनसे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है, क्योंकि बैटरी से चलनेवाले ये वाहन पारंपरिक ईंधन से चलनेवाले वाहनों की तरह प्रदूषण नहीं फैलाते हैं। लोगों की बदलती पसंद को देखते हुए देश की तमाम वाहन निर्माता कंपनियों के बीच अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स को लॉन्च करने की होड़ शुरू हो गई है।


ऑटोमोबाइल कंपनियों की इस बढ़ती प्रतिस्पर्धा का फायदा जाहिर तौर पर ग्राहकों को मिलने वाला है। हालांकि वाहन निर्माता कंपनियों के मौजूदा इलेक्ट्रिक उत्पादों के बीच भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। अगर आप एक नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को खरीदने की योजना बना रहे हैं इस समय भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं। हम आपको बता रहे हैं ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाले शानदार इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में। 
Trending Videos
top 5 electric scooters in india 2021 top e scooters 2021 top 5 electric scooters 2021 electric vehicles in india
Ather 450X Electric Scooter - फोटो : For Reference Only
Ather 450X
Ather 450 कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे कंपनी ने पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था। इसमें पावरफुल मोटर के साथ कई कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर है जिससे 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जेनरेट होता है। यह स्कूटर सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 2.9kwh लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है, जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

कंपनी के मुताबिक Ather 450X एक बार फुल चार्जिंग पर 116 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में दो ड्राइव मोड दिए गए हैं- राइड मोड और ईको मोड। ईको मोड में स्कूटर 85 किलोमीटर तक चलता है। जबकि राइड मोड में यह 75 किलोमीटर तक चल सकता है। 450X में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है। स्कूटर में डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है जिससे राइडर मोबाइल पर आने वाले कॉल्स को रिसीव या कैंसल कर सकते हैं। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
top 5 electric scooters in india 2021 top e scooters 2021 top 5 electric scooters 2021 electric vehicles in india
Bajaj Chetak Electric Scooter - फोटो : For Reference Only
Bajaj Chetak
Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने Chetak Electric Scooter (चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर) शानदार लुक वाली एक स्टाइलिश स्कूटर है। चेतक कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एंट्री-लेवल Urbane (अर्बन) वेरिएंट और टॉप-एंड Premium  (प्रीमियम) वेरिएंट। इस ई-स्कूटर में एक 3.8kW का पावर और 4.1kW पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। स्कूटर में दिए गए खास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की वजह से रियर व्हील्स को पावर मिलता है।

चेतक ई-स्कूटर की 3kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। हालांकि यह रेंज अलग-अलग ड्राइविंग स्टाइल और रोड की स्थिति पर निर्भर करती है। इसमें DRL के साथ LED हेडलैंप, फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 
top 5 electric scooters in india 2021 top e scooters 2021 top 5 electric scooters 2021 electric vehicles in india
Bajaj Chetak Electric Scooter - फोटो : Bajaj Auto
बैटरी और कीमत
स्कूटर के बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं और फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसकी बैटरी सिर्फ एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। बजाज के मुताबिक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ 70,000 किलोमीटर या 7 वर्षों तक है। इस बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की ही वारंटी दे रही है। बता दें कि यह वारंटी सिर्फ फर्स्ट रजिस्टर्ड ऑनर के लिए ही है। स्कूटर का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर किए जाने पर यह वारंटी योजना लागू नहीं होती है। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,620 रुपये है। 
विज्ञापन
top 5 electric scooters in india 2021 top e scooters 2021 top 5 electric scooters 2021 electric vehicles in india
TVS iQube - फोटो : TVS
TVS iQube 
TVS iQube (टीवीएस iQube) को घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में लॉन्च किया गया था और यह बजाज चेतक का सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी है। टीवीएस के मुताबिक iQube फुल चार्जिंग पर ईको मोड में 75 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इस स्कूटर में 4.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह मोटर 6 bhp का पावर और 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4.2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में SmartXonnect कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ऑल-LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये से शुरू होती है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed