आने वाले कुछ सालो में लगभग 102 कारें ऐसी हैं जो लांच होंगी जिनमें महिंद्र, मारुति, डैटसन,फोर्ड लगभग सभी छोटी बड़ी कारें होंगी। इन लांच होने वाली कारों में 3 हाइब्रिड कार,20 सेडान कार,48 एसयूवी, और लगभग 20 हैचबैक कारें होंगी। इस साल के अंत तक लांच होने वाली कुछ कार ऐसी भी हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें है। तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो कार जो कर देंगी आपको देखने पर मजबूर
इस साल के अंत तक लांच होगी 5 लाख से कम की यें 5 कार
मारुति वैगनआर
मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबैक कारों में शुमार मारूति वैगनआर अब और भी ज्यादा बडी होने वाली है। खबर है कि कंपनी अब इसका 7 सीटर वर्जन भी लेकर आ रही है जिसे 20 सितम्बर को लांच किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक वैगनआर की डिमांड काफी बढ़ी है और मार्केट से अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसका बडी फैमली के लिए बेहतर ऑप्शन में लेकर आ रही है। मारूति वैगन आर 7 सीटर की शुरूआती कीमत 5 लाख रूपए हो सकती है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती 7 सीटर कार होगी।
सुजुकी की वैगन आर को भारत में पहली बार 1999 में लांच किया गया था। यह भारत में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली मारूति कारों में से एक है। इसकी सबसे बडी खूबी यही है कि छोटे साइज की होने के बावजूद इस कार में काफी इंटरनल स्पेस दिया गया है। यह स्पेस ड्राइवर और पैसेंजर के लिए काफी आरामदायक है। इसी वजह से लोगों ने इस कार को खूब पसंद किया है। हालांकि इसे 7 सीटर वर्जन में काफी नए बदलाव देखने को मिलेंगे जो इसे वर्तमान मॉडल से और भी बेहतर बनाएंगे।
डैटसन गो फेसलिफ्ट
डैटसन गो के फेसलिफ्ट मॉडल्स में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। नई कार में एसी वेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया गया है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है। कार के चारों दरवाजों में इलेक्ट्रिक विंडोज होंगी। नई स्टीयरिंग वील में ड्राइवर साइड एयरबैग होगा लेकिन इनमें एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं आॅफर किया जाएगा।
इंजन
कार में एचआर12डीइ HR12DE 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 68 बीएचपी का पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी ने इस कार की कीमत 4 लाख रुपये रखी है।
फोर्ड फिगो एस्पायर
फोर्ड कंपनी अपनी सेडान कार फिगो एस्पायर का फेसलिफ्ट मॉडल अगले महिने लांच करने जा रही है। फोर्ड की इस कार को अब तक सिर्फ टेस्टिंग के दौरान ही देखा गया था। लेकिन इस कार की कुछ तस्वीरें अब इन्टेरनेट पर लीक हुई हैं। जिनसे कार के लुक का अंदाजा लगाना आसान है। इस कार के लुक को क्रॉस-हैच का लुक देने की हल्कि सी कोशिश की गई है।
कार के फीचर्स की बात करें तो
इस कार में पुश-स्टार्ट बटन, फ्रंट में दो USB पोर्ट्स, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। हालांकि, कार के रियर में AC वेंट शामिल नहीं होगा। एस्पायर के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस ट्रिम में 6 एयरबैग्स और एबीएस के साथ EBD दिया जाएगा।का र के इंटीरीयर को नए लुक में ढालने की कोशिश की गई है। इसमें डैशबोर्ड के साथ 6.5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ फोर्ड का सिंक 3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
कंपनी इस नये मॉडल में नया 96एचपी वाला 1.2 लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देगी। यह मोटर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। लेकिन हो सकता है यह मौजूदा 6-स्पीड डुअल-क्लस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को रिप्लेस करें। डीजल इंजन की बात करें तो कार में 100एचपी वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।
डैटसन गो
डैटसन-निसान की सबसे अफोर्डबल कार डैटसन गो सितंबर में लांच की जाएंगी । इनको इससे पहले इंडोनेशिया में लांच किया जा चुका है। नई कार में फ्रंट में नया बम्पर, रिवाइज्ड हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स और नया ग्रिल होगा। नया ग्रिल रेग्युलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा चौड़ होगा जिसके चलते कार का लुक बोल्ड हो जाएगा। बम्पर ज्यादा स्टाइलिश होगा और यह कार को स्पोर्टी लुक देगा। कार के पिछले हिस्से में लगे शीशों में इंटिग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स होंगे। इसके साथ ही कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए बॉडी किट भी आॅफर की जाएगी। इसमें फ्रंट और रियर बम्पर डिफ्यूजर्स, बड़ा रियर स्पॉइलर होगा।