{"_id":"5a018c2e4f1c1b6e548bb692","slug":"suzuki-intruder-vs-bajaj-avenger-price-specification-features-comparision","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suzuki Intruder vs Bajaj Avenger: जानिए 150cc में कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर","category":{"title":"Bike Review","title_hn":"बाइक रिव्यू","slug":"bike-review"}}
Suzuki Intruder vs Bajaj Avenger: जानिए 150cc में कौन सी बाइक है आपके लिए बेहतर
amarujala.com, Presented by: विशाल अहलावत
Updated Tue, 07 Nov 2017 04:06 PM IST
विज्ञापन
Suzuki Intruder vs Bajaj Avenger
जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने नई Intruder बाइक भारत में लॉन्च कर दी है। यह एक 150 सीसी क्रूजर बाइक है जिसका सीधा मुकाबला बजाज एवेंजर स्ट्रीट 150 से रहेगा। यहां हम इन्हीं दोनों बाइकों की तुलना कर रहे हैं।
Trending Videos
Suzuki Intruder 150
कीमत की तुलना:
कंपनी ने Suzuki Intruder की कीमत 98,340 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। बाइक की लॉन्चिंग से पहले इसके शानदार लुक ने बाजार में हलचल पैदा कर दी थी। कीमत की तुलना की जाए तो इसकी प्रतिद्वंदी बाइक बजाज एवेंजर स्ट्रीट 150 की कीमत 81,459 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपए है।
कंपनी ने Suzuki Intruder की कीमत 98,340 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। बाइक की लॉन्चिंग से पहले इसके शानदार लुक ने बाजार में हलचल पैदा कर दी थी। कीमत की तुलना की जाए तो इसकी प्रतिद्वंदी बाइक बजाज एवेंजर स्ट्रीट 150 की कीमत 81,459 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bajaj Avenger 150
इंजन और माइलेज:
सुजुकी इंट्रूडर 44 kmpl का माइलेज देगी। इसमें 155 सीसी का एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह 14 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बात करें बजाज एवेंजर स्ट्रीट 150 की तो इसमें 150सीसी ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है जो 14.5 बीएचपी की पावर और 12.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है।
सुजुकी इंट्रूडर 44 kmpl का माइलेज देगी। इसमें 155 सीसी का एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह 14 बीएचपी की पावर और 14 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बात करें बजाज एवेंजर स्ट्रीट 150 की तो इसमें 150सीसी ट्विन स्पार्क इंजन दिया गया है जो 14.5 बीएचपी की पावर और 12.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 45 kmpl का माइलेज देती है।
Suzuki Intruder 150 Cruiser
- फोटो : BikeAdvice
फीचर्स की तुलना:
सुजुकी इंट्रूडर 150 में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिंगल चैनल एबीएस, ट्विन एग्जॉस्ट, दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनो रियर सस्पेंशन दिया है। बाइक ब्लैक एलॉय व्हील के साथ आती है। वहीं, एवेंजर 150 में हेलोजन हेडलैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। हालांकि इसमें आपको एबीएस की सुविधा नहीं मिलेगी।
सुजुकी इंट्रूडर 150 में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिंगल चैनल एबीएस, ट्विन एग्जॉस्ट, दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और मोनो रियर सस्पेंशन दिया है। बाइक ब्लैक एलॉय व्हील के साथ आती है। वहीं, एवेंजर 150 में हेलोजन हेडलैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है। हालांकि इसमें आपको एबीएस की सुविधा नहीं मिलेगी।
विज्ञापन
Bajaj Avenger Street 220
डिजाइन की तुलना:
डिजाइन की बात की जाए तो सुजुकी इंट्रूडर की सबसे खास बात इसका डिजाइन ही है। बाइक का डिजाइन सुजुकी M1800 जैसा है। बाइक बड़े हेडलैंप और बकेट-स्टाइल वाली सीट के साथ आती है।
वहीं एवेंजर में स्लीक और सिंपल डिजाइन दिया गया है। बाइक के एलॉय व्हील ब्लैक कलर के हैं। यह एक ट्रेडिशनल क्रूजर बाइक की तरह है।
डिजाइन की बात की जाए तो सुजुकी इंट्रूडर की सबसे खास बात इसका डिजाइन ही है। बाइक का डिजाइन सुजुकी M1800 जैसा है। बाइक बड़े हेडलैंप और बकेट-स्टाइल वाली सीट के साथ आती है।
वहीं एवेंजर में स्लीक और सिंपल डिजाइन दिया गया है। बाइक के एलॉय व्हील ब्लैक कलर के हैं। यह एक ट्रेडिशनल क्रूजर बाइक की तरह है।