{"_id":"5a4856754f1c1b10788b5bfd","slug":"top-10-scooters-sales-in-november-2017-honda-grazia-already-in-top-10-sellers","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"होंडा का ये स्कूटर होगा अगला 'एक्टिवा', लॉन्चिंग के एक महीने में ही टॉप-10 में पहुंचा","category":{"title":"Bike Review","title_hn":"बाइक रिव्यू","slug":"bike-review"}}
होंडा का ये स्कूटर होगा अगला 'एक्टिवा', लॉन्चिंग के एक महीने में ही टॉप-10 में पहुंचा
amarujala.com, Presented by: विशाल अहलावत
Updated Sun, 31 Dec 2017 08:50 AM IST
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने 8 नवंबर को बाजार में नया स्कूटर Grazia लॉन्च किया था। यह 125 सीसी स्कूटर है, जो खासतौर पर शहरी युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लॉन्चिंग के बाद से ही इस स्कूटर ने ग्राहकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया था।
Trending Videos
2 of 5
Honda Grazia
अकेले नवंबर महीने में ही स्कूटर की 17,047 यूनिट बिक गई थीं। इस तरह बिक्री के मामले में यह 22 दिन में ही यामाहा फेसिनो, हीरो प्लेजर और यामाहा Ray-Z से आगे निकल गया था। नवंबर में यह स्कूटर बिक्री के मामले में सातवें नंवबर पर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Honda Activa
बिक्री के आंकड़े देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा का यह स्कूटर कंपनी के ही एक्टिवा जैसा सक्सेसफुल प्रोडक्ट साबित हो सकता है। बता दें कि होंडा एक्टिवा ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन है।
4 of 5
Honda Grazia scooter
होंडा ग्राजिया की कीमत 57,897 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में मिलता है। यह भारत का पहला स्कूटर है जिसमें LED हेडलैंप दिया गया है। वहीं, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस सेग्मेंट में पहली बार मिलता है।
विज्ञापन
5 of 5
Honda Grazia scooter
इसमें एक्टिवा वाला 124.9 सीसी, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है। यह 8.52 बीएचपी की पावर और 10.54 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक और टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।