{"_id":"5a1a83c74f1c1ba12d8b4bd4","slug":"maruti-suzuki-upcoming-cars-to-unveiled-at-2018-auto-expo","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Auto Expo 2018: मारुति लॉन्च करने वाली है ये कारें, लुक और फीचर्स हैरान करने वाले","category":{"title":"Car Review","title_hn":"कार रिव्यू","slug":"car-review"}}
Auto Expo 2018: मारुति लॉन्च करने वाली है ये कारें, लुक और फीचर्स हैरान करने वाले
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 28 Nov 2017 09:51 AM IST
विज्ञापन
maruti suzuki concept in 2018 Auto Expo
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल होने वाले Auto Expo 2018 में अपने कई मॉडल लॉन्च करने जा रही है। ये कौन-कौन से मॉडल होंगे उन्हीं के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।
Trending Videos
next generation maruti suzuki swift
नई जेनरेशन की Maruti Suzuki Swift
इस कार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है, जहां इसे काफी सराहना मिल रही है। इस कार को ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
इस कार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पहले ही पेश किया जा चुका है, जहां इसे काफी सराहना मिल रही है। इस कार को ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2nd generation Maruti Ertiga
सेकेंड जेनरेशन Maruti Ertiga
देश के MPV सेगमेंट में बिक्री के मामले में टोयोटा इनोवा के बाद किसी का नंबर आता है तो वो मारुति अर्टिगा है। कंपनी नई अर्टिगा को भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है। कार की तीसरी लाइन में स्पेस बढ़ाने जैसे कई बदलाव किए गए हैं।
देश के MPV सेगमेंट में बिक्री के मामले में टोयोटा इनोवा के बाद किसी का नंबर आता है तो वो मारुति अर्टिगा है। कंपनी नई अर्टिगा को भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है। कार की तीसरी लाइन में स्पेस बढ़ाने जैसे कई बदलाव किए गए हैं।
Maruti Ciaz Facelift
Maruti Ciaz फेसलिफ्ट
पिछले कुछ महीनों में मारुति सियाज की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। माना जा रहा है कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन ला सकती है। इसमें पुराना वाला ही 1.4 लीटर पेट्रोल लगा होगा, हालांकि 1.3 लीटर डीजल की जगह 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा होगा। यह पुराने मॉडल से थोड़ी स्पोर्टी होगी।
पिछले कुछ महीनों में मारुति सियाज की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। माना जा रहा है कंपनी इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन ला सकती है। इसमें पुराना वाला ही 1.4 लीटर पेट्रोल लगा होगा, हालांकि 1.3 लीटर डीजल की जगह 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा होगा। यह पुराने मॉडल से थोड़ी स्पोर्टी होगी।
विज्ञापन
maruti suzuki concept in 2018 Auto Expo
इसके अलावा कंपनी 2018 ऑटो एक्सपो में कुछ कॉन्सेप्ट मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक मॉडल रेनो क्विड की टक्कर पर भी उतारा जा सकता है।