सब्सक्राइब करें

साल 2015-16 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें

टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Fri, 22 Apr 2016 10:02 AM IST
विज्ञापन
Top 10 Cars Sold in 2015-16 Fiscal in india

वित्तीय वर्ष 2015-16 भारतीय ऑटोमोबिल बाजार के लिए रोमांचक रहा है। 2015-16 में एंट्री-लेवल सेगमेंट से लेकर लग्जरी सेगमेंट में कई नई कार लॉन्च हुई। इस दौरान हुंडई क्रेटा, रेनॉ क्विड और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी नई कारें देखने को मिलीं, जो शीर्ष विक्रेताओं की मासिक सूची में अपनी जगह बनाने के कामयाब रहीं। लेकिन, अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो यहां कुछ परिचित नाम है जो सबसे अधिक बिकने वाली कारों की सूची में अपनी स्थिति को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। साल 2015-16 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 6 कारें मारुति सुजुकी हैं। आइए, एक नजर डालतें है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों पर।

Trending Videos

साल 2015-16 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली 10 कारें

Top 10 Cars Sold in 2015-16 Fiscal in india

मारुति सजुकी अल्टो: हमेशा की तरह इस बार भी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम देश की सबसे लोकप्रिय हैकबैच मारुति सुजुकी अल्टो का है। 2015-16 में मारुति सुजुकी अल्टो की कुल 2,63,422 यूनिट बिकीं। दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर भी मारुति सुजुकी का ही कब्जा है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम है। इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर के 2,34,242 यूनिट बिके।

विज्ञापन
विज्ञापन

साल 2015-16 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली 10 कारें

Top 10 Cars Sold in 2015-16 Fiscal in india
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर: मारुति सुजुकी की मशहूर हैचबैक मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 1,95,043 मॉडल बिके। हालांकि, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में साल 2014-15 की तुलना में गिरावट दर्ज हुई है। चौथे नंबर पर कंपनी की टॉल बॉय हैचबैक मारुति सुजुकी वैगनआर रही जिसकी 1,61,250 यूनिट की बिक्री।

साल 2015-16 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली 10 कारें

Top 10 Cars Sold in 2015-16 Fiscal in india
Hyundai Grand i10
हुंडई ग्रैंड आई10: मारुति सुजुकी को हुंडई ने कड़ी टक्कर दी है। इस लिस्ट में पांचवें और छठे नंबर पर हुंडई का कब्जा है। जिसमें पांचवे नंबर पर हुंडई ग्रैंड आई10 और छठे नंबर पर हुंडई आई20 शामिल है। 2015-16 में हुंडई ग्रैंड आई10 की 1,26,181 यूनिट और हुंडई आई20 की 1,04,841 यूनिट बिकीं। सातवें नंबर पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की वापसी हुई है इस पायदान पर मारुति सुजुकी सेलेरियो का कब्जा है। इस दौरान मारुति सुजुकी सेलेरियो ने 87,428 यूनिट बेचे।
विज्ञापन

साल 2015-16 में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली 10 कारें

Top 10 Cars Sold in 2015-16 Fiscal in india
Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो: लिस्ट में आठवें नंबर पर महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बोलेरो का कब्जा है। महिंद्रा बोलेरो ने 81,559 यूनिट की बिक्री की। नौवें नंबर पर फिर मारुति सुजुकी की मशहूर वैन ओमनी है। मारुति सुजुकी ओमनी की 79,949 यूनिट बिकी हैं। दसवें नंबर पर होंडा की मशहूर सेडान सिटी का नाम है। होंडा सिटी की इस साल कुल 77,548 यूनिट बिकी हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed