{"_id":"5a1fce4f4f1c1bd1408ba08a","slug":"best-time-to-purchase-a-car-december-or-january","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिसंबर में कार खरीदना घाटे का सौदा, ये हैं वो 5 वजह","category":{"title":"Car Review","title_hn":"कार रिव्यू","slug":"car-review"}}
दिसंबर में कार खरीदना घाटे का सौदा, ये हैं वो 5 वजह
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 30 Nov 2017 02:58 PM IST
विज्ञापन
Buying a New Car
दिसंबर आते ही अधिकतर डीलरशिप और शोरूम में कारों पर डिस्काउंट बढ़ जाता है। ऐसे में कई लोग लालच में आकर नई कार खरीद लेते हैं। लेकिन दिसंबर में कार खरीदना किस तरह
Trending Videos
Buying new Car
1. दिसंबर में कार खरीदने का मतलब है कि ठीक एक महीने बाद, यानी जनवरी में आपकी कार को एक साल पुराना माना जाएगा। इससे भविष्य में आपको कार की रिसेल वैल्यू अच्छी नहीं
मिलेगी।
मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई कार खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें
2. आजकल के डीलर्स काफी स्मार्ट हो गए हैं। डिस्काउंट उन कारों पर मिलता है जिनकी सेल धीमी या साधारण हो। अच्छी सेल वाली या वेटिंग में चल रही कारों पर डिस्काउंट नहीं मिल पाता।
buying used cars in india
3. आप ये ना समझें कि कार कंपनियां सिर्फ इसी साल दिसंबर में कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं या फिर जनवरी में कीमत बढ़ाने जा रही हैं। कार कंपनियां हर साल अपनी इंवेंट्री का खत्म करने
के लिए दिसंबर में डिस्काउंट देती हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि जनवरी में कार की कीमतें बढ़ने जा रही हैं।
के लिए दिसंबर में डिस्काउंट देती हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि जनवरी में कार की कीमतें बढ़ने जा रही हैं।
विज्ञापन
Keep Your Car Clean
4. यह भी जानने वाली बात है कि अगर आप कार को लंबे समय के लिए खरीद रहे हैं तब जनवरी या दिसंबर में कोई फर्क नहीं रह जाता। लेकिन अगर कार को दो या तीन साल में ही बेचने की
योजना है तब शायद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
योजना है तब शायद आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।