सब्सक्राइब करें

Bihar Flood: बोधगया में फिर लौटी बाढ़, मुहाने नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण सहमे; देखें भयावह तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बोधगया Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 22 Aug 2025 08:52 PM IST
सार

Bihar Flood: स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले जुलाई महीने में भी मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में पानी घुस गया था। उस समय जिलाधिकारी (डीएम) और कई अन्य अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। अब वे दोबारा बाढ़ की स्थिति में फंसे हैं।

विज्ञापन
Floods return to Bodh Gaya again, villagers frightened by rising water level of river mouth; horrific pictures
बोधगया में बाढ़ से हालात फिर हुए बदतर - फोटो : अमर उजाला

गया जिले के बोधगया प्रखंड में बाढ़ का खतरा एक बार फिर लौट आया है। शिलौंजा गांव के पास मुहाने नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बोधगया–मोहनपुर मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। वहीं, नदी का पानी कई गांवों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है।



यह भी पढ़ें- Bihar Crime: फर्जी आवास प्रमाण पत्र बना रहा था कंप्यूटर ऑपरेटर, पुलिस ने पकड़ा; 20 नकली सर्टिफिकेट भी मिले
 

Trending Videos
Floods return to Bodh Gaya again, villagers frightened by rising water level of river mouth; horrific pictures
मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ - फोटो : अमर उजाला

झारखंड में बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, गया जिले से सटे झारखंड के इलाकों में भारी बारिश होने की वजह से मुहाने नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसके चलते छाछ, घाटों, घोंघरिया, बसाढ़ी, मोराटाल और छपरा सहित कई गांवों में बारिश का पानी घरों और खेतों में घुस आया है। इससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है और लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने को विवश हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Floods return to Bodh Gaya again, villagers frightened by rising water level of river mouth; horrific pictures
बाढ़ के पानी से रास्ते हुए बंद - फोटो : अमर उजाला

सड़क पर पानी, आवाजाही ठप
बाढ़ का पानी शिलौंजा गांव के पास सड़क पर आ जाने से बोधगया–मोहनपुर मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। इस मार्ग से होकर गुजरने वाले लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ ने उन्हें संभलने का मौका तक नहीं दिया।
 

Floods return to Bodh Gaya again, villagers frightened by rising water level of river mouth; horrific pictures
रिहायशी इलाकों में भरा बाढ़ का पानी - फोटो : अमर उजाला

ग्रामीणों में भय और प्रशासन पर निगाहें
गांव के निवासी कामेश्वर यादव ने बताया कि शुक्रवार को जब वह खेत पर जा रहे थे तभी बाढ़ का पानी सड़क पर फैलने लगा। उन्होंने कहा कि घर पहुंचते-पहुंचते बीच सड़क पर पानी का सैलाब आ गया। अब सबसे बड़ा डर यह है कि अगर रात में पानी का स्तर और बढ़ गया तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Bihar News: अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, राजघाट पुल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
 

विज्ञापन
Floods return to Bodh Gaya again, villagers frightened by rising water level of river mouth; horrific pictures
बाढ़ से खेत-खलिहान हुए जलमग्न - फोटो : अमर उजाला

पहले भी झेल चुके हैं बाढ़ का संकट
स्थानीय लोग बताते हैं कि इससे पहले जुलाई महीने में भी मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में पानी घुस गया था। उस समय जिलाधिकारी (डीएम) और कई अन्य अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। अब दोबारा बाढ़ की स्थिति बनने से ग्रामीणों को प्रशासन से त्वरित राहत और बचाव कार्य की उम्मीद है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed