नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर तीखा जुबानी हमला किया। यादव ने सिंह को खुली चुनौती दी कि अगर उनमें दम है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाकर दिखाएं। तेजस्वी यादव ने यह बयान बोचहां के पूर्व विधायक दिवंगत मुसाफिर पासवान की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिया।
Bihar Politics: विशेष राज्य के दर्जे पर तेजस्वी की ललन को चुनौती, बोले- तलवार बांटने वालों के साथ घूम रहे
Muzaffarpur News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू को ‘तीसरे नंबर की पार्टी’ बताया। उन्होंने कहा कि इस पार्टी के नेता अब केवल सत्ता का लाभ उठाने में लगे हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर...।
जदयू को बताया तीसरे नंबर की पार्टी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ललन सिंह पर तंज कसा कि वे अब तलवार बांटने वाले लोगों के साथ खड़े हैं और इधर-उधर की बेतुकी बातें कर रहे हैं। उन्होंने जदयू को ‘तीसरे नंबर की पार्टी’ बताते हुए कहा कि इस पार्टी के नेता अब केवल सत्ता का लाभ उठाने में लगे हुए हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जदयू ने कभी बीजेपी के साथ तो कभी दूसरी पार्टियों के साथ जाकर अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
तेजस्वी यादव ने जदयू और ललन सिंह पर कटाक्ष कर कहा कि वे अब तलवार बांटने वाले लोगों के साथ खड़े हैं। ऐसे में उनसे बिहार के विकास की कोई उम्मीद करना गलत होगा। तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी गरीबी, बेरोजगारी और बिहार के विकास जैसे मुद्दों पर लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
‘जदयू केवल मलाई खाने तक सीमित’
तेजस्वी ने केंद्र सरकार में जदयू के मंत्रियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जदयू के पास केंद्र में कई मंत्रालय हैं, लेकिन वे केवल मलाई खाने और सत्ता का आनंद उठाने तक सीमित हैं। अगर ललन सिंह में हिम्मत है, तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएं। केवल मंत्री पद पर बैठे रहना और बयानबाजी करना बिहार की जनता को धोखा देना है।
‘बिहार की जनता सब देख रही है’
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जदयू के नेताओं को राज्य के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। हम तो लगातार गरीबी, बेरोजगारी और विकास की बात करते हैं, जबकि वे केवल केंद्र की राजनीति में उलझे हुए हैं।