{"_id":"666aeb4488f77eff36000ab6","slug":"aliens-might-be-living-among-us-disguised-as-humans-harvard-study-claims-2024-06-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aliens: एलियंस को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, क्या सच हुई नासा की बात?","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Aliens: एलियंस को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, क्या सच हुई नासा की बात?
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 14 Jun 2024 02:52 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
वैज्ञानिक ने एलियंस को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
- फोटो : Istock
Harvard Study Claims About Aliens: एलियन्स को लेकर अक्सर कई तरह के दावे किए जाते हैं, जिन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में यदि कोई आपसे कहे कि एलियन्स यानी दूसरी दुनिया के जीव हम इंसानों के बीच ही पृथ्वी पर छिपकर रह रहे हैं, तो आप क्या कहेंगे? निश्चित तौर पर आप इस बात पर यकीन नहीं कर पाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि यह कोई आई गई अफवाह नहीं है।
दरअसल हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इससे जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कुछ ऐसा ही दावा किया गया है। यह ‘क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल’ प्राणियों की ऐसी हाइपोथीसिस है, जिसके तहत दो बातों की संभावना है- पहला या तो दूसरी दुनिया के जीव (एलियन) छिपकर रह हमारे बीच रहे हैं। दूसरा या फिर कुछ बुद्धिमान समूह या संस्थाएं खुद को गुप्त रखे हुए है। हालांकि इन दोनों ही बातों में किसी एक की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकती है।
Trending Videos
2 of 5
Harvard professor claims Aliens have likely travelled to Earth
- फोटो : Istock
पिछले साल सैकड़ों यूएफओ देखे जाने वाली नासा की जांच में सामने आया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ऐसी घटनाओं के पीछे एलियंस ही थे। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी इस संभावना से पूरी तरह इंकार भी नहीं करती है। नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन का कहना है कि, दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी न केवल संभावित यूएपी घटनाओं पर शोध करेगी, बल्कि बेहद ट्रांसपेरेंट डेटा शेयर भी करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Harvard professor claims Aliens have likely travelled to Earth
- फोटो : Istock
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ह्यूमन फ्लोरिशिंग प्रोग्राम के इस अध्ययन में कई अनुमान वाले सिद्धांतों के बारे में भी बात की गई है। इसमें प्राचीन मानव सभ्यताओं से लेकर गैर मानव प्रजातियां जो अपने समय में बेहद एडवांस्ड थे, परियों और कल्पित बौने जैसी रहस्यमयी बातों तक के अस्तित्व के बारे में लिखा गया है। यह शोध दल डॉ. एमिली रॉबर्ट्स के नेतृत्व में है।
4 of 5
Harvard professor claims Aliens have likely travelled to Earth
- फोटो : Istock
इस शोध का मकसद था, क्रिप्टोटेरेस्ट्रियल अनुमानों (परिकल्पनाओं के हो सकने की संभावना) को जांचना और अज्ञात हवाई घटना (यूएपी) जैसी आधुनिक घटनाओं से उनके संबंध के बारे में पता लगाने का प्रयास।
विज्ञापन
5 of 5
Harvard professor claims Aliens have likely travelled to Earth
- फोटो : Istock
आपको जानकर हैरानी होगी कि अंटार्कटिका और समुद्र की गहराई जैसे स्थानों पर छिपी हुई सुविधाओं के दावों ने वैज्ञानिकों और एलियन खोजों को लेकर उत्सुक लोगों को वाकई में परेशान किया हुआ है। डॉ. रॉबर्ट्स का कहना है कि, इनमें से कई दावों में सबूतों का अभाव है, फिर भी अज्ञात के प्रति आकर्षण और छिपे हुए स्थानों की संभावना रखी जाती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।