Plastic Bucket Costs: आज कल ऑनलाइन खरीदारी का ट्रेंड चल रहा है। छोटी से छोटी चीज भी लोग ऑनलाइन खरीद रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी ई-कॉमर्स वेबसाइट से कोई बाल्टी खरीदी है? अगर खरीदी होगी, तो अधिक से अधिक बाल्टी की कीम 500 रुपये होगी, लेकिन यह भी कीमत काफी अधिक है। ज्यादातर घर की महिलाएं रविवार या सोमवार बाजार से ही बाल्टी खरीद लाती हैं। आज कल तो पुराने कपड़े देकर भी बाल्टी मिल जाती है और साथ में मग भी मिलता है।
Plastic Bucket Costs: अमेजन पर 25,999 रुपये में मिल रही है ये अनोखी बाल्टी! लोग बोले- बेचनी पड़ेगी किडनी
आपको भले ही देखने में यह 200 से 250 रुपये में मिलने वाली सामान्य बाल्टी लग रही हो, लेकिन अमेजन पर इसकी कीमत ने सबको हैरान कर दिया। लोगों को इसकी कीमत पर यकीन नहीं हो रहा है। लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर गुलाबी रंग की यह सामान्य बाल्टी अमेजन पर 25999 रुपये में क्यों बिक रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसी कीमत पर लोगों ने बाल्टी खरीद भी ली है।
अब आप यकीन करें या न करें, लेकिन अमेजन पर इस अनोखी बाल्टी की कीमत 35,000 रुपये थी। यह बाल्टी 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद 25999 रुपये में बेची जा रही है। पहले लोगों ने सोचा कि यह गलत लिखा गया होगा, लेकिन तब लोग हैरान रह गए जब इसी कीमत में बाल्टी बिक भी गई।
Just found this on Amazon and I don't know what to do pic.twitter.com/hvxTqGYzC4
ट्विटर पर @vivekraju93 नाम के एक यूजर ने अमेजन पर बिकने वाली इस बाल्टी की तस्वीर कीमत के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उसने लिखा है कि अभी इसको अमेजन पर देखा और अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं क्या करूं। अब यह पोस्ट वायरल हो गई है और लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं।
Saala , ab bucket ke liye bhi kidney bechna padega. Deva re deva. @amazon @amazonIN pic.twitter.com/f9JzYiPZXT
इस बाल्टी के विज्ञापन में बताया गया है कि यह प्लास्टिक की बाल्टी घर और बाथरूम के लिए है जिसकी कीमत 35000 रुपये है। 28 फीसदी डिस्काउंट के बाद बाल्टी की कीमत 25,999 रुपये बताई गई है। अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अब एक बाल्टी के लिए किडनी बेचनी पड़ेगी। देवा रे देवा।