सब्सक्राइब करें

Ishan-Shreyas: 'जब-जब मौका मिला, मैं मुंबई के लिए खेला', अब तेंदुलकर ने भी ईशान-श्रेयस मामले पर दी प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 06 Mar 2024 01:06 PM IST
सार

तेंदुलकर का मानना है कि स्टार भारतीय खिलाड़ियों के अपने राज्य की टीमों में खेलने से घरेलू टूर्नामेंटों में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। उन्होंने बीसीसीआई की भी तारीफ की है।

विज्ञापन
Sachin Tendulkar statement on Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Ranji Trophy Final Mumbai Team, BCCI IND vs ENG
सचिन ने ईशान-श्रेयस के मामले पर बयान दिया है - फोटो : IPL/BCCI
loader
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को कहा कि रणजी ट्रॉफी में खेलने से राष्ट्रीय खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट के स्तर को ऊंचा करने के साथ ही अपने बेसिक्स में लौटने का मौका मिलता है। बीसीसीआई ने हाल में अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम या एनसीए में नहीं है और उस वक्त घरेलू टूर्नामेंट जारी है तो उसे वह टूर्नामेंट खेलना होगा। बीसीसीआई ने अपनी राज्य की रणजी ट्रॉफी मैचों में नहीं खेलने के कारण ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया था। उन्होंने कहा, 'जब भारतीय खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों में खेलते हैं तो इससे युवाओं के खेल का स्तर बढ़ता है और कई बार नई प्रतिभा की पहचान होती है।'
Trending Videos
Sachin Tendulkar statement on Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Ranji Trophy Final Mumbai Team, BCCI IND vs ENG
ईशान और श्रेयस - फोटो : Social Media
सचिन तेंदुलकर ने 'एक्स' पर लिखा, 'इससे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कभी-कभी बेसिक्स को फिर से खोजने का मौका मिलता है। अपने पूरे करियर के दौरान मुझे जब भी मौका मिला मैं मुंबई के लिए खेलने के लिए जुनूनी रहा। हमारे ड्रेसिंग रूम में लगभग सात-आठ भारतीय खिलाड़ी ऐसे थे जो मेरे साथ रणजी खेलकर आए थे और उनके साथ खेलना मजेदार अनुभव था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Sachin Tendulkar statement on Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Ranji Trophy Final Mumbai Team, BCCI IND vs ENG
श्रेयस और ईशान - फोटो : BCCI
सचिन ने लिखा, 'जब भारत के खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलते हैं, तो इससे युवाओं के खेल की क्वालिटी बढ़ती है और कभी-कभी नई प्रतिभा की पहचान होती है। यह राष्ट्रीय खिलाड़ियों को कभी-कभी बुनियादी पहलुओं को फिर से खोजने का मौका भी देता है।' 25 साल के किशन निजी कारणों से दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़कर घर लौट आए थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी में टीम के पूरे अभियान के दौरान झारखंड के लिए नहीं खेले। इसके बजाय उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया। इसने बीसीसीआई को नाराज कर दिया था।
Sachin Tendulkar statement on Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Ranji Trophy Final Mumbai Team, BCCI IND vs ENG
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ - फोटो : सोशल मीडिया
दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद श्रेयस को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। अय्यर बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के रणजी क्वार्टर फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने इसके पीछे की वजह चोट को बताया था। हालांकि, बाद में एनसीए ने खुलासा किया था कि श्रेयस को कोई चोट नहीं है और वह पूरी तरह फिट हैं। इसके बाद श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में भी दिखे थे। ऐसे में बीसीसीआई ने दोनों पर सख्त कदम उठाए। हालांकि, उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई का रणजी सेमीफाइनल खेला था।
विज्ञापन
Sachin Tendulkar statement on Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Ranji Trophy Final Mumbai Team, BCCI IND vs ENG
सचिन तेंदुलकर और जय शाह - फोटो : BCCI/X
तेंदुलकर का मानना है कि स्टार भारतीय खिलाड़ियों के अपने राज्य की टीमों में खेलने से घरेलू टूर्नामेंटों में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, 'शीर्ष पायदान के खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेंगे और ऐसे में फैंस भी अपनी घरेलू टीमों को फॉलो करना शुरू कर देंगे और उनका समर्थन करना शुरू कर देंगे। यह देखकर अच्छा लगा कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को समान प्राथमिकता देता है। मुंबई ने अपने 48वें रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 41 बार के चैंपियन का सामना फाइनल में विदर्भ से होगा। यह मुकाबला 10 मार्च से खेला जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed