रविवार को सरोवर नगरी में भालू आया, भालू आया का शोर गूंजा। यूं तो ‘विजिट नैनीताल’ का स्लोगन प्रशासन सर-माथे पर रखता है। फिर पर्यटन का सीजन हो तो पलक पावड़े बिछाने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी जाती। पर, रविवार को शहर में भालू को घूमता देखकर प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। जंगल से निकल कर शहर में आए इस भालू ने शायद रास्ता खोजने की कोशिश में एक होटल में तोड़फोड़ की।
{"_id":"5783225d4f1c1b6c117f9a56","slug":"himalayan-bear-seen-in-nainital","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तस्वीरों में देखें, कैसे हिमालयन भालू ने की नैनीताल की 'सैर'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तस्वीरों में देखें, कैसे हिमालयन भालू ने की नैनीताल की 'सैर'
ब्यूरो / अमर उजाला, नैनीताल Updated Tue, 12 Jul 2016 12:17 PM IST
विज्ञापन

himalayan bear seen in nainital
- फोटो : rajendra singh bisht (babli)

Trending Videos
तस्वीरों में देखें, कैसे हिमालयन भालू ने की नैनीताल की 'सैर'

himalayan bear seen in nainital
यहां रह रहे पर्यटक के जरिए यह बात फैली। भालू तो खैर आबादी वाले क्षेत्र में रास्ता खोजते-खोजते, नैनी झील में डूबते-उतराते जंगल में गायब हो गया, पर वन विभाग की टीम छह घंटे तक मशक्कत करती रही। हुआ कुछ यूं कि रविवार सुबह साढ़े चार बजे भालू एक भालू प्रशांत होटल की बाउंड्री के पास दिखाई दिया। बताया गया कि यह भालू जू मोटर मार्ग से आर्मी के ब्लाक 35 से होता हुआ आलोक साह के वृंदावन गेस्ट हाउस के अंतिम ब्लाक में पहुंचा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तस्वीरों में देखें, कैसे हिमालयन भालू ने की नैनीताल की 'सैर'

himalayan bear seen in nainital
वहां पर उसने पहले एक कमरे का शीशा तोड़ा उसके बाद वह गेस्ट हाउस की चहारदीवारी में लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए अतुल साह के प्रशांत होटल की बाउंड्री में घुस गया। यहां उसने कमरा नंबर चार की खिड़की के शीशे को तोड़ दिया। जिससे उसका पैर जख्मी हो गया और उससे खून बहने लगा। इस दौरान शीशे का एक टुकड़ा कमरे में सोये दिल्ली के पर्यटक पंकज खन्ना के सिर में गिरा। बाद में भालू कमरे के पीछे वाली गैलरी में चला गया।
तस्वीरों में देखें, कैसे हिमालयन भालू ने की नैनीताल की 'सैर'

himalayan bear seen in nainital
गैलरी में दो शौचालय थे भालू ने इन शौचालयों से बाहर निकलने का प्रयास करते वक्त वहां भी तोड़फोड़ की। पंकज खन्ना को स्थिति का अंदाजा हुआ तो उन्होंने तुरंत होटल के नौकर जनक बहादुर को आवाज लगाई। फिर उसने मालिक अतुल साह को जानकारी दी। साह जैसे ही गैलरी में पहुंचे तो उनका सामना भालू से हो गया।
विज्ञापन
तस्वीरों में देखें, कैसे हिमालयन भालू ने की नैनीताल की 'सैर'

himalayan bear seen in nainital
घबराहट में खुद को बचाने के चक्कर में वह पीछे मुड़े तो उनके पांव और हाथ में भी चोट लग गई। उसके बाद भालू जू रोड से करीब साढ़े पांच बजे सुबह नैनीताल झील पहुंच गया और तैराकी का लुत्फ उठाया। भालू के आबादी में पहुंचने की सूचना के तुरंत बाद वन विभाग भी हरकत में आ गया। कहा गया कि भालू जू से भागकर आया है। वन विभाग वालों ने तुरंत गिनती की और कहा कि जू के सभी भालू अपनी जगह ही मौजूद हैं।