सब्सक्राइब करें

दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या: नशे में धुत थे हैवान, पूरे शरीर पर मिले नोंचने के निशान, कई घंटे धूप में पड़ा रहा शव, छूटने लगी थी खाल

अमर उजाला नेटवर्क, बरेली Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 18 Jul 2021 08:25 AM IST
विज्ञापन
Woman murdered after rape in Bareilly He was drunk, scratch marks found on the whole body see photos
बरेली में दुषकर्म के बाद महिला की हत्या - फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज में खेत से चारा लेने गई महिला की दुष्कर्म के बाद उसी की चुनरी से गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गन्ने के खेत में उसका अर्द्धनग्न शव पड़ा मिला, चेहरे और शरीर पर कई जख्म भी पाए गए। महिला के पति की ओर से पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नवाबगंज इलाके के एक गांव की 50 वर्षीय महिला पड़ोस की ही तीन और महिलाओं के साथ शनिवार सुबह नौ बजे पशुओं के लिए चारा काटने खेत पर गई थी। साथ गई महिलाएं तो घास काटकर घर लौट आई लेकिन वह थोड़ी घास और काटने की बात कहकर खेत पर ही रुक गई। दोपहर तक वह घर नहीं लौटी तो परिवार वाले उसकी तलाश में निकले। करीब दो बजे डंडिया बीरमनगला गांव में मेघनाथ के गन्ने के खेत में उसका अर्धनग्न शव पड़ा मिला। उसके चेहरे और शरीर पर कई जख्मों के निशान थे। गले में चुनरी का फंदा कसा हुआ था। दोनों चप्पलें पास में ही पड़ी थीं लेकिन सलवार दूर पड़ी हुई थी।
Woman murdered after rape in Bareilly He was drunk, scratch marks found on the whole body see photos
घटनास्थल पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
महिला के चेहरे और सीना समेत शरीर के कई हिस्सों पर नोंचने खसोटने के निशान मिले हैं। घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर नल के पास शराब के दो गिलास और दो पौव्वा भी मिले हैं, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि शराब के नशे में धुत एक से ज्यादा आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Woman murdered after rape in Bareilly He was drunk, scratch marks found on the whole body see photos
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
महिला सुबह नौ बजे खेत में गई थी और दोपहर दो बजे उसका शव बरामद हुआ। महिला के पूरे शरीर पर मौजूद नोंचने-खसोटने के निशान आरोपियों की हैवानियत बयां कर रहे हैं। महिला की सलवार शव से दूर पड़ी मिली है, वहीं ऊपर के कपड़े भी फटे मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत थे। खुद को बचाने के लिए उसने दरिंदों से काफी संघर्ष भी किया लेकिन उनकी संख्या एक से ज्यादा होने के चलते हार गई। 
 
Woman murdered after rape in Bareilly He was drunk, scratch marks found on the whole body see photos
घटनास्थल - फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा महिला ने दोनों हाथ में आठ-आठ चूड़ियां पहनी थीं लेकिन उनमें से दो-तीन चूड़ियां ही टूटी मिलीं। इस आधार पर भी कहा जा रहा है कि दरिंदे एक से ज्यादा थे और उन्होंने महिला को काबू में कर लिया, वरना संघर्ष के दौरान सारी चूड़ियां टूट जातीं।
 
विज्ञापन
Woman murdered after rape in Bareilly He was drunk, scratch marks found on the whole body see photos
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala
कई घंटे धूप में पड़ा रहा शव छूटने लगी थी शरीर की खाल
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के शरीर की खाल भी धूप के कारण छूटने लगी थी। इसके अलावा थोड़ी सी घास ही कटी हुई रखी थी। इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि खेत में पहुंचने के कुछ देर बाद ही महिला की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस महिला के किसी करीबी को ही संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही है।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed