{"_id":"60f11b91c8f407027018e89c","slug":"mother-left-leaving-innocent-children-father-reached-dargah-ala-hazrat-seeking-help","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नहीं दे सकता मां का प्यार: कोई ले लो मेरे बच्चों को, भूखा रहकर भरता हूं इनका पेट, छोड़कर चली गई पत्नी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नहीं दे सकता मां का प्यार: कोई ले लो मेरे बच्चों को, भूखा रहकर भरता हूं इनका पेट, छोड़कर चली गई पत्नी
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 16 Jul 2021 11:53 AM IST
विज्ञापन
बच्चों के साथ पीड़ित पिता
- फोटो : अमर उजाला
मां तो नौ महीने की बेटी और तीन साल के बेटे को उनके हाल पर छोड़कर चुपचाप चलती बनी, पिता की समझ में नहीं आ रहा है कि वह उनका पालन-पोषण करे या काम पर जाए। काफी दिनों तक उलझन में फंसे रहने के बाद गुरुवार को बरेली में दरगाह आला हजरत पहुंचे इस शख्स ने यह कहते हुए मदद की गुजारिश की कि वह न अपने बच्चों को मां का प्यार दे पा रहा है न उनकी देखभाल कर पा रहा है। उसके बच्चे किसी को दिला दिए जाएं। दरगाह पर गुरुवार को जमात रजा मुस्तफा की ओर से जनता दरबार लगता है। फतेहगंज पश्चिमी के माधौपुर माफी गांव का अब्दुल्ला जनता दरबार में पहुंचा। उसने बताया कि वह फल का ठेला लगाता है। उसकी बीवी मुरदाना करीब महीने भर पहले चुपचाप दोनों बच्चों को छोड़कर चली गई। इसके बाद वह चाहकर भी उनके लिए मां की कमी पूरी नहीं कर पा रहा है।
Trending Videos
फाइल फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
उन्होंने पुलिस से अपनी पत्नी को तलाश करने की फरियाद की लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की। अब्दुल्ला ने कहा कि उसके बच्चों को किसी ऐसी संस्था या व्यक्ति को दिला दिया जाए जो उनकी देखभाल कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : ani
दरगाह में फरियादें सुन रहे जमात के महासचिव फरमान हसन खान फरमान मियां के कहने पर पीआरओ मोइन खान ने एसपी देहात और थाना फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर को फोन किया लेकिन बात नहीं हो पाई।
फाइल फोटो
मोइन खान ने बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है कि इस मामले में क्या मदद की जा सकती है।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
खुद भूखा रहकर भरता हूं बच्चों का पेट
अब्दुल्ला ने बताया कि बच्चों की वजह से वह काम पर नहीं जा पाता। खुद भूखे रहकर भी किसी तरह बच्चों के लिए दूध का इंतजाम करता है। उसने कहा कि वह बच्चों को सब कुछ दे सकते है, मगर मां की कमी पूरा नहीं कर सकता। काम-धंधा छूट जाने से घर में खाने के लाले पड़ गए हैं।
अब्दुल्ला ने बताया कि बच्चों की वजह से वह काम पर नहीं जा पाता। खुद भूखे रहकर भी किसी तरह बच्चों के लिए दूध का इंतजाम करता है। उसने कहा कि वह बच्चों को सब कुछ दे सकते है, मगर मां की कमी पूरा नहीं कर सकता। काम-धंधा छूट जाने से घर में खाने के लाले पड़ गए हैं।