उत्तर प्रदेश और बिहार में आम तौर पर शादी ब्याह के मामले में लोगों की ऐसी मानसिकता होती है कि लड़का सरकारी नौकरी करने वाला ही चाहिए, भले ही वह सरकारी महकमे में किसी भी पद पर हो। अब बदले दौर में लड़के वाले भी ऐसी लड़की ढूंढते है, जो नौकरीपेशा यानी सर्विस वाली हो। लेकिन अगर लड़की सर्विस वाली होगी तो घर के बाकी काम कैसे करेगी? इसी विषय पर बनने जा रही है भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी की नई फिल्म 'सर्विस वाली बहुरिया'।
{"_id":"647dad67b730d76af701f79b","slug":"servicewali-bahuriya-shooting-will-start-from-next-month-near-agra-kajal-raghwani-plays-lead-in-the-film-read-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kajal Raghwani: ‘सर्विसवाली बहुरिया’ बनीं काजल राघवानी, आगरा और आसपास के इलाकों में अगले महीने से शूटिंग","category":{"title":"Bhojpuri","title_hn":"भोजपुरी","slug":"bhojpuri"}}
Kajal Raghwani: ‘सर्विसवाली बहुरिया’ बनीं काजल राघवानी, आगरा और आसपास के इलाकों में अगले महीने से शूटिंग
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी पांडेय Updated Mon, 05 Jun 2023 03:10 PM IST
विज्ञापन

आदित्य ओझा,काजल राघवानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई

Trending Videos

काजल राघवानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
अभिनेत्री काजल राघवानी अब तक दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू, अरविन्द अकेला कल्लू और खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी सिनेमा के कई सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्म 'सर्विसवाली बहुरिया' में वह भोजपुरी एक्टर आदित्य ओझा के साथ काम करने जा रही हैं। काजल राघवानी ने साल 2011 में आदित्य ओझा के साथ भोजपुरी फिल्म 'सुगना' से ही अपने करियर की शुरुआत की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

काजल राघवानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
काजल राघवानी कहती हैं, 'आदित्य ओझा के साथ काम करने का हमेशा ही अच्छा अनुभव रहा है। एक बार फिर उनके साथ काम करने का मौका मिला है। 'सर्विसवाली बहुरिया' में मेरा बहुत ही दिलचस्प किरदार है, मेरी कोशिश यही रही कि इस किरदार के लिए अपना सौ फीसदी योगदान दूं।' भोजपुरी में 'सरफरोश', 'विवाह', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2', 'मेहंदी लगाके रखना', 'दबंग आशिक' जैसी हिट फिल्म फिल्मों का निर्देशन कर चुके मंजुल ठाकुर 'सर्विसवाली बहुरिया' का निर्देशन करने जा रहे हैं।

काजल राघवानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
निर्देसख मंजुल ठाकुर कहते हैं, ‘फिल्म 'सर्विसवाली बहुरिया' पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा ना बताकर सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने के साथ -साथ एक संदेश भी देगी। काजल राघवानी और आदित्य ओझा फिल्म में बहुत ही दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे।' भोजपुरी फिल्म 'सर्विसवाली बहुरिया' का निर्माण रितेश श्रीवास्तव कर रहे है।
विज्ञापन

काजल राघवानी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो , मुंबई
भोजपुरी फिल्म 'सर्विसवाली बहुरिया' की शूटिंग अगले महीने से उत्तर प्रदेश के शहर आगरा और आसपास के इलाकों में होगी। फिल्म के नायक आदित्य ओझा के जन्मदिन पर इस फिल्म की शुरुआत भोजपुरी गायिका प्रियंका सिंह के गाए रोमांटिक गाने के साथ हुई। आदित्य झा ने इस मौके पर कहा, 'फिल्म के निर्माता और निर्देशक की ओर से यह फिल्म मेरे जन्मदिन पर एक गिफ्ट है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इस फिल्म के जरिए दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं।'
यह भी पढ़ें- The Night Manager 2 Trailer: शैली की लंका जलाने आ रहा शान, ट्रेलर में अनिल-आदित्य दोनों दमदार
यह भी पढ़ें- The Night Manager 2 Trailer: शैली की लंका जलाने आ रहा शान, ट्रेलर में अनिल-आदित्य दोनों दमदार