देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव कार्डियक अरेस्ट की वजह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि राजू जल्द स्वास्थ हो जाएं। इस बीच उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस समय राजू की हालत स्थिर बनी हुई है। बातचीत में उन्होंने यह भी बताया है कि राजू को लेकर वायरल हो रही खबरों से पूरा परिवार परेशान हो रहा है।
{"_id":"62fe783ec338c4331a23fb12","slug":"raju-srivastava-wife-shikha-srivastava-told-about-her-husband-health-in-recent-interview","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raju Srivastava: 'मेरा वादा है राजू जरूर लौटेंगे', भावुक होकर कॉमेडियन की पत्नी ने कही ये बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Raju Srivastava: 'मेरा वादा है राजू जरूर लौटेंगे', भावुक होकर कॉमेडियन की पत्नी ने कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Fri, 19 Aug 2022 09:54 AM IST
विज्ञापन

राजू श्रीवास्तव-शिखा श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

राजू श्रीवास्तव-शिखा श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए राजू की पत्नी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'राजू की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी लोग दिन रात लगे हुए हैं कि राजू जल्द स्वस्थ हो जाएं। हमें पूरा भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे, क्योंकि वह योद्धा हैं और इस लड़ाई को वह जरूर जीतेंगे। वह सभी का मनोंरंजन करने के लिए जरूर लौटेंगे ये मेरा आपसे वादा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

राजू श्रीवास्तव-शिखा श्रीवास्तव
- फोटो : सोशल मीडिया
इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। मैं आग्रह करती हूं कि सभी अपनी प्रार्थनाएं जारी रखें। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या डॉक्टर उम्मीद छोड़ चुके हैं? इस बात पर उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता है। वो अच्छा काम कर रहे हैं। स्थिति को मेडिकली काबू में लाया जा रहा है और ऐसा होने में समय लगेगा। डॉक्टरों ने उम्मीद खो दी है यह बात पूरी तरह से निराधार है।'

राजू श्रीवास्तव
- फोटो : अमर उजाला
इंटरव्यू के दौरान शिखा ने लोगों के एक खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से राजू के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। मेरा सबसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि इस तरह की अफवाहें न फैलाए इससे परिवार और डॉक्टरों का मोराल डाउन होता है।