सब्सक्राइब करें

Navika Kotia: ये रिश्ता क्या कहलाता है की यह एक्ट्रेस हुईं अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर दिया हेल्थ अपडेट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Mon, 26 Sep 2022 11:14 AM IST
विज्ञापन
yeh rishta kya kehlata hai fame actress maya aka navika kotia hospitalized know her health condition
नविका नोटिया - फोटो : सोशल मीडिया
loader
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी का लोकप्रिय सीरियल है, जो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो से कई सितारों को लोकप्रियता मिली है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस नविका कौटिया का नाम भी शामिल है। नविका इस सीरियल में माया का किरदार निभाती हैं, जिसकी हेल्थ से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। नविका कौटिया बीते तीन दिनों से अस्वस्थ होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 
Trending Videos
yeh rishta kya kehlata hai fame actress maya aka navika kotia hospitalized know her health condition
नविका कौटिया - फोटो : इंस्टाग्राम
नविका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि वह बीते तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों का भी धन्यवाद दिया है, जो इस मुश्किल समय में अभिनेत्री का साथ दे रहे हैं। नविका ने अपने नोट में लिखा, 'बीते तीन दिन मेरे लिए थका देने वाले और कठिन रहे हैं। मैं अपने आस-पास इतने प्यार और मदद करने वाले दोस्तों को पाकर धन्य महसूस कर रही हूं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरी देखभाल करने के लिए शुक्रिया। साथ ही अपनी फैमिली को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्हें मैंने बहुत परेशान किया, लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा है।' हालांकि, अब तक यह जानकारी नहीं मिली है कि एक्ट्रेस को क्या हुआ है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
yeh rishta kya kehlata hai fame actress maya aka navika kotia hospitalized know her health condition
अस्पताल में भर्तीं नविका कौटिया - फोटो : इंस्टाग्राम
इसके अलावा, नवीका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें अस्पताल में एक्ट्रेस के कुछ टेस्ट होते दिख रहे हैं। नवीका से अस्पातल में तारका मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी अभिनेत्री पलक सिंधवानी मिलने पहुंचीं। इस मौके की तस्वीर पलक ने सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उन्होंने नवीका के लिए प्यार जताते हुए लिखा कि बेबी आप मेरी जिंदगी में ऐसी रोशनी भरती हैं, जो कोई नहीं कर सकता. आपने मुझे बहुत बेहतर महसूस कराया। बेस्ट सरप्राइज।
yeh rishta kya kehlata hai fame actress maya aka navika kotia hospitalized know her health condition
navika kotia - फोटो : इंस्टाग्राम
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नविका नए चेहरों में से एक हैं। वह इस सीरीयल में डॉ. कुणाल खेरा की बहन माया का किरदार निभा रही है। हालांकि, सीरियल में उनका किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो एक शानदार सिंगर होने का दावा करती है लेकिन सच्चाई यह है कि माया सिर्फ एक चेहरा है असल में आवाज अक्षरा की होती है और स्टेज पर माया परफॉर्म करती है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed