दिसंबर के हर दिन के साथ ही नए साल का इंतजार रहता है। पिछले साल से सीखकर हर कोई आगे बढ़ता है। घूमना-फिरना और ढेर सारी मौज-मस्ती के साथ सब न्यू ईयर को जमकर सेलिब्रेट करते हैं। पार्टी और दोस्तों, फैमिली के साथ आउटिंग का प्लान आपका भी होगा। नए साल पर कुछ खास अंदाज में रेडी होना चाहती हैं तो इन कपड़ों को चुन सकती हैं। ये आपको ट्रेंडी लुक देंगे। तो चलिए जानें कौन से कपड़े क्रिसमस से लेकर नए साल के सेलिब्रेशन में ट्रेंड में रहेंगे।
New Year Dress Idea: नए साल पर दोस्तों के साथ करनी है आउटिंग तो, चुनें ये ट्रेंडी आउटफिट
क्रिसमस पर तैयार हो रही हैं तो अपने लिए ड्रेस को चुनें। ए लाइन से लेकर मैक्सी ड्रेस, जिसकी वी नेकलाइन, स्वीटहार्ट नेकलाइन या फिर कैमिसोल नेकलाइन हो। आप अपने लिए चुनें। ड्रेस की डिजाइन को अपने कंफर्ट और फिगर के हिसाब से चुनें। नी लेंथ-फ्लोर लेंथ, फिगर फिटिंग या फ्लोई. हर ड्रेस खूबसूरत लगती है। बस खुद के बॉडी शेप को पहचान कर अपने लिए खास तरह की ड्रेस को नए साल या क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए चुनें।
पूरे साल शिमर और ग्लिटर काफी ज्यादा ट्रेंड में था। एथिनिक से लेकेर वेस्टर्न कपड़ों में सिकुइन वर्क देखने को मिला। पार्टी में सबकी अटेंशन पानी है तो अपने लिए सिकुइन वर्क वाली शर्ट या पैंट को पहन सकती हैं। इसे सही तरीके से मिक्स एंड मैच कर परफेक्ट लुक मिल जाएगा।
साल 2022 पॉवर ड्रेसिंग के मामले में आगे था पैंट सूट और ब्लेजर ड्रेस की बहुत सारी डिजाइन देखने को मिला। शार्ट ड्रेस के साथ ब्लेजर को मैच कर भी स्टाइलिश लुक मिलता है। तो अगर आप ठंड से बचकर फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो ब्लेजर को कैरी करें।
भले ही लेदर पैंट्स टॉप ट्रेंड में ना हो लेकिन ये काफी स्टाइलिश दिखता है। अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक पर नजर डालें तो हसीनाएं लेदर पैंट्स से लेकर लेदर ड्रेस में तैयार हो चुकी हैं। तो अगर आप लेटेक्स फैब्रिक को पसंद करती हैं तो स्कर्ट, पैंट या जैकेट के साथ रेडी हो जाइए नए साल की पार्टी के लिए।