शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। खासतौर पर होने वाली दुल्हन शादी के लिए जमकर तैयारियां करती है। मेकअप से लेकर कपड़े, ज्वैलरी, मेहंदी, फुटवियर हर चीज को बिल्कुल परफेक्ट बनाती है। शादी की इन सारी तैयारियों के साथ सबसे जरूरी है चेहरे का नूर, जो कि महंगे से महंगा मेकअप भी नहीं ला सकता है। शादी के महीनों पहले से ही जरूरी है त्वचा की देखभाल करना, जिससे शादी वाले हर फंक्शन में चेहरे पर नेचुरल चमक देखने को मिले। तो चलिए जानें शादी से पहले किस तरह से त्वचा की देखभाल की जाए।
Pre Wedding Tips: शादी के पहले इस तरह से करें त्वचा की देखभाल, खास दिन बना रहेगा नूर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Sat, 31 Dec 2022 06:07 PM IST
विज्ञापन