{"_id":"63ae781f4deb877e6d0ddd50","slug":"anant-ambani-radhika-merchant-engagement-party-janhvi-kapoor-steal-limelight-alia-bhatt-reached-in-style","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Radhika Marchent-Anant Ambani की पार्टी में जान्हवी कपूर ने साड़ी में ली एंट्री, थम गई लोगों की निगाहें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Radhika Marchent-Anant Ambani की पार्टी में जान्हवी कपूर ने साड़ी में ली एंट्री, थम गई लोगों की निगाहें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Fri, 30 Dec 2022 11:41 AM IST
विज्ञापन

राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी
- फोटो : instagram

दुनिया के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर जश्न का माहौल है। छोटे बेटे अनंत अंबानी के रोका के बाद घर एंटीलिया में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे बिजनेस के दिग्गजों के साथ ही बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचे। बता दें कि राजस्थान के श्रीनाथ मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोका सेरेमनी हुई। राजस्थान से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर अंबानी परिवार का जमकर स्वागत हुआ।
Trending Videos

राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी
- फोटो : instagram
राधिका मर्चेट के सादगीभरे लुक ने लोगों की तारीफ बटोरी। राधिका ने एयरपोर्ट पर पेस्टल पिंक कलर के कुर्ते को पहना था। जबकि अनंत अंबानी डार्क मरून कलर का कुर्ता पहने तैयार दिख रहे थे। रोका होने के बाद अंबानी के घर एंटीलिया में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया। जहां पहुंचे बॉलीवुड सितारों में जान्हवी ने लाइमलाइट चुराई।
विज्ञापन
विज्ञापन

janhvi kapoor
- फोटो : instagram
गुलाबी रंग की ओम्बर शेड की साड़ी में रेडी जान्हवी आकर्षक दिख रही थीं। ऑर्गेंजा फैब्रिक की झीनी सी साड़ी पर लाल रंग का पतला सा बॉर्डर था। जिससे मैच करे लाल रंग के एंब्रायडरी वाले ब्लाउज को चुना गया था। जिसकी ब्रॉड यू शेप नेकलाइन और स्लीवलेस डिजाइन इसे खास बना रही थी। वहीं प्लजिंग नेकलाइन के साथ साड़ी में जान्हवी अपनी परफेक्ट फिगर फ्लांट करते दिखीं।

janhvi kapoor
- फोटो : instagram
ओम्बर शेड की हल्के और गाढ़े गुलाबी रंग की साड़ी को जान्हवी ने मिनिमम ज्वैलरी के साथ पेयर किया था। जबकि सुर्ख गुलाबी लिपस्टिक और वेवी कर्ली बाल खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे। जान्हवी के अलावा पार्टी में रणवीर सिंह भी डैपर लुक में पहुंचे थे।
विज्ञापन

alia bhatt ranbir kapoor
- फोटो : instagram
वहीं आलिया भट्ट रणबीर कपूर का हाथ थामे पार्टी में पहुंची। जहां उन्होंने पेस्टल ब्लू कलर के शरारा सेट को चुना था। फुल स्लीव और फ्रिल डिजाइन के शार्ट कुर्ते के साथ घेर वाले शरारा सेट में आलिया तैयार थीं। वहीं रणबीर कपूर ने काले रंग के कुर्ते को पहना था। जिस पर ग्रे कलर के जैकेट को मैच किया गया था।