साल 2022 खत्म होने को है। पूरे साल पर नजर डालें तो कुछ ना कुछ नया हुआ। जिससे हम सब कुछ सीखते हैं। बॉलीवुड पर नजर डालें तो फिल्मों के साथ ही सितारों से हमें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के बारे में भी पता चलता है। एक्ट्रेस के कपड़ों को देख अक्सर लड़कियां प्रभावित होती हैं। लेकिन कई बार अलग और खास बनने के चक्कर में ये हसीनाएं कुछ ऐसा पहन लेती हैं। जिससे ये बुरी तरह ट्रोल हो जाती हैं। इस साल भी कुछ हीरोइनों ने ऐसे कपड़े पहने जो फैंस को जरा भी पसंद नहीं आएं और जमकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहे।
{"_id":"639301549e0fae090068aa53","slug":"year-ender-2022-aishwarya-rai-to-bhumi-pednekar-these-actresses-troll-for-her-dress","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Year Ender 2022: कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहीं ये एक्ट्रेसेज, ऐश्वर्या भी शामिल हो गईं लिस्ट में","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Year Ender 2022: कपड़ों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर रहीं ये एक्ट्रेसेज, ऐश्वर्या भी शामिल हो गईं लिस्ट में
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Thu, 29 Dec 2022 06:55 PM IST
विज्ञापन

aishwarya rai
- फोटो : instagram

Trending Videos

Urfi Javed
- फोटो : Instagram
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद अतरंगी कपड़ों का दूसरा नाम बन गई हैं। बोल्ड और कम से कम कपड़े जिनकी डिजाइन भी काफी अजीब होती है। उर्फी पहनकर सड़कों पर निकल जाती हैं। उर्फी के ये लुक्स अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट उनके लुक में सबसे बेकार आउटफिट है ये जिस पर वो काफी ट्रोल हुई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

bhumi pednekar
- फोटो : इंस्टाग्राम
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के चहेती बनी रहती हैं। लेकिन एक्टिंग के साथ ही वो फैशन के मामले में भी कम नही हैं। अक्सर उनके स्टाइलिश लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ जाती हैं। लेकिन दिवाली पार्टी के लिए तैयार भूमि का ये लुक ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया था। जिसमे वो बोल्ड कट वाले ब्लाउज की डिजाइन के साथ ही साड़ी को काफी अलग तरीके से पहने दिख रही थीं। भूमि के ऐसे लुक को देखकर फैंस काफी नाराज हुए थे और जमकर खरी-खोटी सुना दी थी।

malaika arora
- फोटो : social media
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड और सेसी लुक की वजह से जानी जाती हैं। हालांकि उनके फैशनेबल कपड़े कई बार लोगों को समझ नहीं आते। ऐसा ही कुछ हुआ जब वो करण जौहर की पार्टी में पहुंची। जहां उन्होंने नियॉन ग्रीन कलर के सैटिन फैब्रिक के शार्ट्स और ब्लेजर को पहना था। जिसके साथ मलाइका ने गुलाबी रंग की हाई हील्स और गुलाबी ब्रा टॉप पहन रखा था। मलाइका का ये लुक इस पार्टी में देखने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
विज्ञापन

aishwarya rai
- फोटो : instagram
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय इस साल मीडिया के सामने आईं। पार्टी और कांस फिल्म फेस्टिवल में पहुंची ऐश्वर्या राय का मेकअप से लेकर ड्रेसिंग सेंस ट्रोलर्स के निशाने पर रहा। कांस फिल्म फेस्टिवल में मेकअप की वजह से ट्रोल होने के साथ ही आईफा अवॉर्ड में पहने कुर्ते और स्कर्ट वाली ड्रेस को देख लोगों ने जमकर ट्रोल किया था और उन्हें बार-बार स्टाइलिस्ट बदलने तक की सलाह दे डाली थी।