साड़ी भले ही पारंपरिक परिधान हो लेकिन ये हर मौके पर फिट बैठता है। फिर वो चाहे कॉकटेल पार्टी का मौका हो या फिर किसी शादी का फंक्शन। बस आपको सही मौके के लिए सही तरीके की साड़ी का चयन करना आना चाहिए। अगर आप चाहती हैं कि बिना ज्यादा खर्च के हर मौके पर परफेक्ट लुक में दिखा जाए तो आलमारी में इन पांच तरह की साड़ियों का कलेक्शन जरूर शामिल करें। आगे की स्लाइड में जानिए वो कौन सी है खास साड़ियां।
हीरोइनों जैसा परफेक्ट दिखना है तो आलमारी में रखें ये पांच तरह की साड़ी, हमेशा दिखेंगी फैशनेबल
गर्मी के मौसम में तो कॉटन की साड़ियों का लुक्स बेस्ट होता है। फिर वो चाहे ऑफिस जाने के लिए हो या फिर घर के किसी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए। सभी महिलाओं के एक-दो शानदार कॉटन की साड़ी जरूर आलमारी में रखनी चाहिए।
किसी भी खास मौके पर जाने के लिए आपके पास एक ट्रेडिशनल सिल्क की साड़ी जरूर होनी चाहिए। फिर वो चाहे कांजीवरम हो या चंदेरी। अपनी पसंद के मुताबिक एक सिल्क की साड़ी को अपनी आलमारी में जरूर जगह दीजिए। वैसे भी सिल्क की साड़ियों में बहुत तरह की वैराइटी शामिल होती हैं। जिसमें बनारसी से लेकर कांजीवरम और चंदेरी जैसी किस्म शामिल हैं। आप इन्हें किसी भी मौके पर आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये आपको भीड़ में हटके लुक देंगी।
अगर आप चाहती हैं कि साड़ी में ग्लैमरस के साथ कंफर्टेबल भी दिखें तो एक पतली सी खूबसूरत शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी को आलमारी में जगह दीजिए। मौका कोई भी हो आप अपने खास अंदाज से इस साड़ी को पहन चार चांद लगा देंगी।
लाइट फैब्रिक, कलर और रॉयल लुक वाली साड़ी भी आपकी आलमारी में जरूर होनी चाहिए। जिसे आप बिना सोचे किसी भी जगह पर आसानी से पहन सकें।