सब्सक्राइब करें

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने पहने अपनी शादी में शाही लहंगे, इनकी कीमत जानते हैं आप?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Sat, 28 Dec 2019 04:50 PM IST
विज्ञापन
deepika padukone to anushka sharma these bollywood actresses wedding lehenga price
- फोटो : insatgram

अपनी शादी में खूबसूरत सा लहंगा पहनना हर लड़की का ख्वाब होता है। हर लड़की बॉलीवुड हीरोइनों की तरह शादी में लहंगा पहनना चाहती हैं। हांलाकि बात जब इन एक्ट्रेसेज की शादी की होती है तो वो अच्छे से अच्छे डिजाइनर को खोजती हैं। ताकि उनका शादी का आउटफिट यादगार बने। टीवी अभिनेत्री मोना सिंह ने अपनी शादी में प्रियंका चोपड़ा के लहंगे से मिलता-जुलता लहंगा पहना था। जिससे पता चलता है कि ये स्टार अपनी शादी में ड्रेस को लेकर कितना खर्च करते हैं। तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ एक्ट्रेसेज के अपनी शादी में पहने जोड़े की कीमत।


 
Trending Videos
deepika padukone to anushka sharma these bollywood actresses wedding lehenga price
- फोटो : social media

दीपिका पादुकोण ने इटली में 14-15 नवंबर 2018 को शादी की थी। पहले कोंकणी और बाद में सिंधी रीति रिवाज से हुई इस शादी में दीपिका ने अलग-अलग खूबसूरत लहंगों को पहना था। सिंधी रिवाज से की शादी में दीपिका पादुकोण ने सब्यसाची के डिजाइन किए लहंगे को पहनना पसंद किया था। लाल रंग के लहंगे में गोल्ड रंग की हैंड एंब्रायडरी की गई थी। जिसके साथ आरा-तारी दुपट्टे को मैच किया गया था जिसका हैवी बार्डर था। इस हैवी डिजाइन वाले लहंगे की कीमत आपको जरूर हैरान कर देगी क्योंकि सब्यसाची के इस लहंगे की कीमत मात्र 9 लाख है। जो कि बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेसेज की तुलना में थोड़ी कम है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
deepika padukone to anushka sharma these bollywood actresses wedding lehenga price

अनुष्का शर्मा ने क्रिकेटर विराट कोहली से 11 दिसंबर 2017 को की थी। शादी में अनुष्का शर्मा ने ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था। लाइट पिंक रंग के लहंगे में फ्लोरल मोटिफ्स बने हुए थे। जिसमें सिल्वर-गोल्ड धागों, मोतियों और बीड्स के कारीगरी की गई थी। सब्यसाची के डिजाइन किए इस लहंगे की कीमत करीब 25 से 30 लाख के बीच थी।


 
deepika padukone to anushka sharma these bollywood actresses wedding lehenga price
- फोटो : insatgram

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सिंगर निक जोनास से 1 दिसंबर 2018 को शादी की थी। क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से हुई शादी में प्रियंका का शादी का जोड़ा शाही था। क्रिश्चियन वेडिंग के लिए प्रियंका ने जो व्हाइट गाउन पहना था, उसे डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाउन में 23 लाख 80 हजार मोती जड़े गए थे। इतना ही नहीं इसे तैयार करने में लगभग 1826 घंटे लगे थे।


 
विज्ञापन
deepika padukone to anushka sharma these bollywood actresses wedding lehenga price
- फोटो : social media

इतना ही नहीं हिंदू रिवाज से हुई शादी के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहन रखा था। उनका यह खूबसूरत लहंगा मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। प्रियंका के शादी के लहंगे को लेकर सब्यासाची ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुलासा किया है कि यह बहुत ही यूनिक मास्टरपीस है। इस लहंगे पर हाथों से सिल्क और रेड क्रिस्टल धागों से इंब्राइड्री की गई थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed