सब्सक्राइब करें

Fashion Invention: ट्रेंच कोट से लेकर हाई हील्स तक, खास लोगों के लिए बनाई गई थी ये चीजें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Wed, 21 Sep 2022 03:49 PM IST
विज्ञापन
fashionable clothing items that invented for special purpose
fashion invention - फोटो : instagram

आम जिंदगी में कपड़ों और जूतों से जुड़ी कई सारी ऐसी चीजें हैं। जिसे पुराने जमाने में किसी खास मकसद के लिए तैयार किया गया है। लेकिन फैशन के नाम पर अब ये चीजें आम जिंदगी का हिस्सा बन चुकी हैं। इस लिस्ट में जींस लेकर हाई हील्स तक शामिल हैं। परफ्यूम, ट्रेंच कोट और ऐसी बहुत सारी चीजें इस लिस्ट में शामिल हैं। जिसे 17 वीं और 18वीं शताब्दी में कुछ खास लोगों के लिए ही तैयार किया गया था। लेकिन अब इन सारी चीजों को आम आदमी से लेकर खास लोग इस्तेमाल में लाते हैं। तो चलिए जानें ऐसी ही चीजों के बारे में जिन्हें फैशन ट्रेंड के नाम पर इस्तेमाल में लाया जाने लगा। 

Trending Videos
fashionable clothing items that invented for special purpose
trench coat - फोटो : pixabay
ट्रेंच कोट
सेलिब्रेटी से लेकर आम लड़कियां तक ट्रेंच कोट को सर्दियों में पहनना पसंद करती हैं। ट्रेंच कोट लगभग ट्रेंड से बन गए हैं। जिन्हें स्टाइलिश लुक के लिए खूब पसंद किया जाता है। लेकिन इस ट्रेंच कोट को खास मकसद के लिए तैयार किया गया था। दरअसल, पहले विश्व युद्ध के दौरान ट्रेंच कोट को फ्रेंच और ब्रिटिश सेना के अधिकारियों के लिए तैयार किया गया था। जो सिपाहियों को बारिश और बर्फीली हवाओं से बचाने में मदद करता था। ट्रेंच कोट को तब वाटरप्रूफ मैटेरियल से बनाकर तैयार किया जाता था। जिसके कंधे पर लगी स्ट्रैप सिपाही और अधिकारियों की रैंक को बताती थी। 

पहले विश्व युद्ध के बाद भी ट्रेंच कोट को अधिकारी पब्लिक में सम्मान पाने के लिए पहन लिया करते थे। लेकिन बाद में ये ट्रेंच कोट अस्सी के दशक की महिलाओं द्वारा पहना जाने लगा और अब ये फैशन ट्रेंड बन चुका है। 

 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
fashionable clothing items that invented for special purpose
black dress - फोटो : istock
लिटिल ब्लैक ड्रेस

लिटिल ब्लैक ड्रेस या एलबीडी स्टाइलिश लड़कियों की वॉर्डरोब का सबसे जरूरी हिस्सा है। लेकिन क्या आप इसे बनाने के मकसद के बारे में जानती हैं। बीसवीं सदी में लिटिल ब्लैक ड्रेस को विधवा महिलाओं के लिए बनाया गया था। जिसे वो शोक प्रकट करने के लिए दो साल तक पहनती धी। लेकिन 1926 में कोको शनैल ने अपनी पहली लिटिल ब्लैक ड्रेस को बेचा था। जिसके बाद ये ड्रेस पूरी दुनिया में महिलाओं की पसंदीदा ड्रेस बन गई.

fashionable clothing items that invented for special purpose
heels
हाई हील्स

हाई हील्स को लगभग हर लड़की पसंद करती है। लेकिन इसे बनाने का मकसद फैशन से बिल्कुल अलग था। हाई हील्स वाले जूतों को पारसी सैनिकों ने बनाया था। जिसे पहनकर वो घुड़सवारी करते हुए आराम से शूटिंग कर पाते थे। वहीं प्राचीन मिस्त्र में हाई हील्स स्टेटस का सिंबल था। जिसे महिलाएं और पुरुष दोनों पहनते थे।

विज्ञापन
fashionable clothing items that invented for special purpose
jeans - फोटो : सोशल मीडिया
जींस की छोटी पॉकेट

जींस की छोटी पॉकेट का इन दिनों भले ही ज्यादा काम ना हो लेकिन सन 1800 में इन छोटी पॉकेट्स को काम के लिए बनाया गया था। जींस की छोटी पॉकेट में लोग पॉकेट वॉच डालते थे। जिसे चैन के जरिए फंसाया जाता था। क्योंकि उस जमाने में कलाई घड़ी का अविष्कार नहीं हुआ था। और ये छोटी पॉकेट घड़ी रखने के काम में आती थीं। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed