अगर आप डेनिम में भी हॉट एंड स्टाइलिश लुक चाहती हैं। तो रिप्ड जींस को ट्राई करें। बी टाउन हसीनाएं अक्सर डिस्ट्रेस्ड जींस के साथ हॉट एंड बोल्ड लुक में नजर आ जाती हैं। रिप्ड जींस को मिनमम बट स्टाइलिश टच देने के लिए इसे बस किसी सिंपल सी टीशर्ट के साथ मैच करने की जरूरत होती है। जिसमे आप कूल भी दिखेंगी और स्टाइलिश भी। रिप्ड जींस खुद में ही बोल्ड और ग्लैमरस दिखती है इसलिए साथ में बोल्ड नेकलाइन या फिर किसी स्टाइलिश टॉप के साथ लुक को ओवर बनाने की बजाय सिंपल सी टीशर्ट के साथ ही मैच करें। बी टाउन हसीनाएं भी लुक को बैलेंस करने के लिए रिप्ड जींस के साथ टीशर्ट को भी पेयर करती हैं। हालांकि टीशर्ट के साथ आप इस तरह के एक्सपेरिमेंट को ट्राई कर सकती हैं।
Fashion Tips: रिप्ड जींस संग टीशर्ट को इस तरह से करें मैच, दिखेंगी स्टाइलिश
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Tue, 20 Sep 2022 11:16 AM IST
विज्ञापन