सावन का महीना शुरू हो रहा है और अब पहला सोमवार आएगा। सावन के सोमवार का खास महत्व है। लोग व्रत उपवास के साथ ही पूजा-पाठ करते हैं। खासतौर पर नई नवेली दुल्हन सोमवार के दिन सजधज कर पूजा पाठ करती हैं। भगवान शंकर की विशेष पूजा के लिए महिलाएं श्रंगार करती हैं, तो सावन के सोमवार में अगर आप भी सजधज कर भोले बाबा की पूजा करना चाहती हैं तो इन मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Sawan 2023: सावन के पहले सोमवार पर यूं करें श्रृंगार, दिखेंगी सबसे खूबसूरत
सबसे पहले चेहरे को साफ करने की जरूरत होती है। इसके लिए सही क्लींजर से चेहरे को साफ करें। जो ना ही स्किन को ड्राई करें ना ही ऑयली।
क्लींजर से चेहरे को साफ करने के बाद प्राइमर लगाना जरूरी है। प्राइमर त्वचा पर प्रोटेक्टिव लेयर का काम करता है और आपको फाउंडेशन लगाने में आसानी होगी। क्योंकि प्राइमर से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेट हो जाती है।
प्राइमर के बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। साथ ही फाउंडेशन को गर्दन और बैक पर भी लगाएं। जिससे कि स्किन बिल्कुल समान दिखे। फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। जिससे कि पैच ना नजर आएं। बारिश के मौसम में काफी उमस होती है। इसलिए मैट फाउंडेशन चुनें जो वाटर बेस्ड हो।
फाउंडेशन लगाने के बाद फेस पाउडर की मदद से उसे सेट कर लें। जिससे कि पसीने की वजह से मेकअप बहे नहीं। हालांकि फेस पाउडर लगाते समय ध्यान रखें कि ये जरा भी ज्यादा ना हो। नहीं तो सारा बेस खराब हो जाएगा।
चूंकि आप ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार हो रही हैं और लाइट मेकअप चाहती हैं। तो आंखों को बोल्ड लुक ना दें। केवल ब्लैक ग्लिटरी आईलाइनर लगाएं। साथ में ब्लैक काजल से आंखों को सजाएं। ये खूबसूरत लुक देगा। साथ ही पिंक शेड के आईशैडो को लगाएं। ये हर कलर की ड्रेस के साथ फिट बैठते हैं और लाइट मेकअप में खूबसूरत लगते हैं।