Styling Tips: भले ही शादियों का सीजन कभी भी शुरू हो, लेकिन इसकी तैयारियां महीनों पहले ही शुरू हो जाती हैं। शादी की तारीख तय होते ही लोग शादी की जगह, होटल, कैटरिंग और अन्य कामों में फाइनल करने में लग जाते हैं। इसमें सबसे अहम काम होता है शादी की शॉपिंग करना। जब किसी के घर में शादी होती है तो शादी से लेकर हल्दी, मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन हर एक रस्म के लिए अलग-अलग कपड़ों की शॉपिंग की जाती है।
Styling Tips: शादी की रस्मों में दिखना है सबसे अलग तो पहनें इस तरह के कपड़े
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 30 Jun 2023 04:35 PM IST
सार
अगर आप भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो अपने कलेक्शन में साड़ी-सूट के अलावा कई अन्य तरीके के कपड़े जमा कर सकती हैं।
विज्ञापन