गोरखपुर में पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभर रहे रामगढ़ताल के आसपास के क्षेत्र की सूरत बदलने में भी गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) जुट गया है। इसी कड़ी में प्राधिकरण नया सवेरा से होटल मैरियट तक 42 एकड़ में फैली वाटर बॉडी का भी कायाकल्प करने जा रहा है। इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर जारी हो गया है।
Good News: रामगढ़ताल किनारे वाटर बॉडी की बदली जाएगी सूरत, टहलने वालों के लिए होगी खास सुविधा
हर बेंच के पास छाया की व्यवस्था होगी। जगह-जगह रंग-बिरंगे फूल वाले पौधे रोपे जाएंगे। वाटर बॉडी के चारों ओर मिट्टी की कटान रोकने के उपाय भी किए जाएंगे। तारामंडल और आंबेडकर पार्क को आपस में जोड़ा जाएगा। दोनों ही स्थान वॉटर बाडी से जुड़ते हैं। इस तरह की व्यवस्था बनाई जाएगी कि दोनों स्थानों से लोग वाटर बॉडी में आ सकें और बोटिंग का मजा ले सकें। तारामंडल के पीछे की सड़क से आंबेडकर पार्क भी जा सकेंगे।
पार्किंग से भी जोड़ा जाएगा पाथ-वे
वाटर बॉडी के पाथ-वे को पार्किंग से भी जोड़ा जाएगा। सोलर लाइट लगाई जाएंगी। सुंदरीकरण के बाद वाटर बॉडी की देखरेख होटल मैरियट करेगा। होटल की ओर से बोटिंग भी कराई जाएगी।
वाटर बॉडी पर दो पुल बनाए जाएंगे
वाटर बाडी के सुंदरीकरण के साथ इस पर दो पुल बनाए जाएंगे। एक पुल योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह से शुरू होगा, जो वसुंधरा एन्क्लेव के पास सड़क तक होगा। इस पर लोग वाहन लेकर आ सकेंगे। इससे देवरिया बाईपास के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसी तरह दूसरा पुल पैदल चलने वालों के लिए होगा। इसे वाटर बॉडी की शुरुआत में बनाया जाएगा। इसके जरिए सड़क को नया सवेरा से जोड़ा जाएगा, जिससे लोग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद पैदल ही नया सवेरा तक जा सकेंगे।
