सब्सक्राइब करें

Good News: गोरखपुर रामगढ़ताल किनारे सैर-सपाटे के साथ जायके का भी उठाइए लुत्फ, GDA ने उठाया नया कदम

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 20 Jul 2022 09:22 AM IST
विज्ञापन
Enjoy taste with excursions on banks of Gorakhpur Ramgarhtal
रामगढ़ताल। - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल किनारे सैर सपाटे के साथ ही अब हर तरह के व्यंजन का जायका ले सकेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) यहां  2.35 एकड़ क्षेत्रफल में फूड पार्क विकसित करने जा रहा है।



चंपा देवी पार्क के पास प्रस्तावित इस फूड पार्क को विकसित कर जीडीए दुकानें लीज पर देगा। यहां स्थानीय लोगों के साथ ही बड़े ब्रांड भी अपना आउटलेट खोल सकेंगे। कियोस्क के साथ ही बड़ी दुकानें-रेस्त्रां और रूफ टाप (छत के ऊपर)  रेस्त्रां भी बनाए जाएंगे। यहां हरियाली का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए पार्क का करीब 50 फीसदी क्षेत्र सुरक्षित रहेगा।

 

Trending Videos
Enjoy taste with excursions on banks of Gorakhpur Ramgarhtal
रामगढ़ताल। - फोटो : अमर उजाला।

200 चार पहिया वाहन की पार्किंग, एमपी थियेटर भी
फूड पार्क में करीब 200 चार पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग की व्यवस्था बेसमेंट एवं भूतल पर होगी। कुल मिलाकर छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही पार्क एवं एमपी थियेटर का निर्माण भी किया जाएगा। मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी यहां हो सकेंगे।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Enjoy taste with excursions on banks of Gorakhpur Ramgarhtal
रामगढ़ताल। - फोटो : अमर उजाला।

18 वर्ग मीटर की दुकान से लेकर 2500 वर्ग मीटर का रूफ टॉप रेस्त्रां
फूड पार्क की डिजाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट मनीष मिश्र ने बताया कि पार्क में 135 वर्ग मीटर की आठ दुकानें, 18 वर्ग मीटर की 41 दुकानें, 54 वर्ग मीटर की 10 दुकानें, नौ वर्ग मीटर की 36 दुकानें, 577 वर्ग मीटर का एक वाणिज्यिक हाल (जहां मांगलिक आयोजन भी किए जा सकेंगे), 2500 वर्ग मीटर का रूफ टाप रेस्त्रां भी होगा। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी।
 

Enjoy taste with excursions on banks of Gorakhpur Ramgarhtal
जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह। - फोटो : amar ujala

जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि रामगढ़ताल के किनारे 2.35 एकड़ क्षेत्रफल में फूड पार्क विकसित किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। यहां बड़े ब्रांड भी अपना आउटलेट खोलेंगे। बड़ी पार्किंग के साथ ही पार्क के बड़े हिस्से में हरियाली रहेगी।

विज्ञापन
Enjoy taste with excursions on banks of Gorakhpur Ramgarhtal
रामगढ़ताल। - फोटो : अमर उजाला।

रामगढ़ताल की खूबसूरती और बढ़ाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण, ताल के पैडलेगंज और चिड़ियाघर के किनारे पर कमलनाल रोप रहा है। दोनों ही स्थानों पर गाद भरी है। लिहाजा, यह हिस्सा गंदा दिखाई पड़ता है। कमल के पौधों से गाद की यह गंदगी छिप जाएगी, साथ ही फूल इस क्षेत्र को खूबसूरत बना देंगे। प्रयोग सफल रहा तो ताल के अन्य हिस्सों में भी इसे लगाया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed