गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल किनारे सैर सपाटे के साथ ही अब हर तरह के व्यंजन का जायका ले सकेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) यहां 2.35 एकड़ क्षेत्रफल में फूड पार्क विकसित करने जा रहा है।
Good News: गोरखपुर रामगढ़ताल किनारे सैर-सपाटे के साथ जायके का भी उठाइए लुत्फ, GDA ने उठाया नया कदम
200 चार पहिया वाहन की पार्किंग, एमपी थियेटर भी
फूड पार्क में करीब 200 चार पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। पार्किंग की व्यवस्था बेसमेंट एवं भूतल पर होगी। कुल मिलाकर छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल पार्किंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही पार्क एवं एमपी थियेटर का निर्माण भी किया जाएगा। मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी यहां हो सकेंगे।
18 वर्ग मीटर की दुकान से लेकर 2500 वर्ग मीटर का रूफ टॉप रेस्त्रां
फूड पार्क की डिजाइन तैयार करने वाले आर्किटेक्ट मनीष मिश्र ने बताया कि पार्क में 135 वर्ग मीटर की आठ दुकानें, 18 वर्ग मीटर की 41 दुकानें, 54 वर्ग मीटर की 10 दुकानें, नौ वर्ग मीटर की 36 दुकानें, 577 वर्ग मीटर का एक वाणिज्यिक हाल (जहां मांगलिक आयोजन भी किए जा सकेंगे), 2500 वर्ग मीटर का रूफ टाप रेस्त्रां भी होगा। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी।
जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि रामगढ़ताल के किनारे 2.35 एकड़ क्षेत्रफल में फूड पार्क विकसित किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। यहां बड़े ब्रांड भी अपना आउटलेट खोलेंगे। बड़ी पार्किंग के साथ ही पार्क के बड़े हिस्से में हरियाली रहेगी।
रामगढ़ताल की खूबसूरती और बढ़ाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण, ताल के पैडलेगंज और चिड़ियाघर के किनारे पर कमलनाल रोप रहा है। दोनों ही स्थानों पर गाद भरी है। लिहाजा, यह हिस्सा गंदा दिखाई पड़ता है। कमल के पौधों से गाद की यह गंदगी छिप जाएगी, साथ ही फूल इस क्षेत्र को खूबसूरत बना देंगे। प्रयोग सफल रहा तो ताल के अन्य हिस्सों में भी इसे लगाया जाएगा।
