सब्सक्राइब करें

अनोखा टोटका: गोरखपुर में मेंढक-मेंढकी की हुई शादी, लोग बोले- अब होगी झमाझम बारिश

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 19 Jul 2022 05:32 PM IST
विज्ञापन
Frog marriage in Gorakhpur for rain unique trick
बारिश के लिए टोटका करते लोग। - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर में बारिश न होने के कारण परेशान लोग तरह- तरह के टोटके अपना रहे हैं। बारिश के लिए कोई हवन- पूजन कर रहा तो कोई कीचड़ से लोगों को नहला रहा। इसी क्रम में गोरखपुर जिले में  मेंढक- मेंढकी की शादी का टोटका अपनाया गया है। यहां बारिश के लिए कालीबाड़ी मंदिर में पूरे रिति- रिवाज के साथ मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई।



यह शादी हिंदू महासंघ की ओर से मंगलवार को शहर के कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित की गई थी। यहां मेंढक- मेंढकी की सांकेतिक शादी कराई गई। इस दौरान वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।

 

Trending Videos
Frog marriage in Gorakhpur for rain unique trick
बारिश के लिए टोटका करते लोग। - फोटो : अमर उजाला।

कार्यक्रम के आयोजक राधाकांत वर्मा ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है, जिससे सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 15 जून से बारिश होती है, लेकिन इस बार सावन के पांच दिन बीच चुके हैं। लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है। पिछले सप्ताह हवन-पूजन किया। पुराणों में उल्लेख किया गया है कि टोटका का काफी महत्व होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Frog marriage in Gorakhpur for rain unique trick
बारिश के लिए टोटका करते लोग। - फोटो : अमर उजाला।
कहा कि इसी के तहत आज मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई है। बारिश में मेंढक अपनी आवाज से मेंढकी को प्रभावित करता है। ऐसे में आज जो मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई है तो अब ये प्रभावित होंगे और आज बारिश होगी। गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर बारिश हो, इसकी प्रार्थना करते हैं। उम्मीद है कि यह टोटका जरूर काम करेगा।

 
Frog marriage in Gorakhpur for rain unique trick
गोरखपुर में किसानों को बारिश का इंतजार। - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर में इस साल वर्षा रानी ऐसी रूठीं कि 11 वर्षों बाद जनपद में कम पानी बरसा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि तीन दिन बाद सावन शुरू होने वाला है और गर्मी जेठ महीने जैसी पड़ रही है। बारिश नहीं होने से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। जिन्होंने रोपाई कर दी है, उनके लिए उसकी सिंचाई भारी पड़ रही है।

 

विज्ञापन
Frog marriage in Gorakhpur for rain unique trick
Gorakhpur Monsoon - फोटो : अमर उजाला।
मौसम के जानकारों के अनुसार, आमतौर पर एक से 10 जुलाई के बीच 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो जाती है, लेकिन इस बार जिले में केवल 11 मिलीमीटर बारिश हुई है। इससे पहले, साल 2010 में 17 मिलीमीटर बारिश हुई थी। वहीं, साल 2020 में एक से 10 जुलाई के बीच 203 और 2021 में 109.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed