सब्सक्राइब करें

यूपी: 17 साल पहले महिला ने गांव के ही युवक से किया था प्रेम विवाह, अब देवर ने दी खौफनाक मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Mon, 09 Nov 2020 02:30 PM IST
विज्ञापन
brother in law cut throat of sister in law murder after 17 years ago love marriage with village man
रोते बिलखते परिजन व मृतका की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार इलाके के एक गांव में रविवार को एक युवक ने अपनी भाभी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी देवर ने बताया कि उसने भाभी को पहले फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही वह आई, पकड़कर उसका गला रेत दिया। पुलिस के मुताबिक, वारदात के दौरान महिला ने काफी संघर्ष किया। इसकी वजह से मौके पर कुछ दूर की घास दब गई थी। महिला को घसीटा भी गया था। वारदात के बाद भागते समय आरोपी ने चाकू को तालाब के पास फेंक दिया। पकड़ा न जाए, इसलिए महिला के हाथ से मौके पर गिरा उसका मोबाइल फोन ले लिया।
Trending Videos
brother in law cut throat of sister in law murder after 17 years ago love marriage with village man
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला।
पुलिस को शुरू से ही हो गया था देवर पर शक
हत्या करने के बाद आरोपी देवर घर चला गया था। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वह स्नान कर रहा था। घर के एक सदस्य की मौत हुई हो और कोई स्नान कर रहा हो, इसी पर पुलिस को शक हो गया। आरोपी को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। घर में ही एक बाल्टी में खून से सना उसका कपड़ा भी बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस का उसपर शक पुख्ता हो गया। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और सबकुछ बता दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
brother in law cut throat of sister in law murder after 17 years ago love marriage with village man
मृतका और उसके पति की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
17 साल पहले गांव के ही युवक से किया था प्रेम विवाह
महिला ने 17 वर्ष पहले अपने गांव के ही युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसके घरवालों ने दोनों को घर से निकाल दिया, तब वे गांव के बाहर किराए के मकान में रहने लगे। बाद में दोनों के घरवालों ने विवाह को मंजूरी दे दी। इसके बाद युवक अपनी पैतृक जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाकर रहने लगा।
brother in law cut throat of sister in law murder after 17 years ago love marriage with village man
रोते- बिलखते परिजन।(इनसेट में मृतका की फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला।
चार बजे भोर में घर से निकली थी महिला
महिला के बेटे ने बताया कि मां और दोनों बहनों ने शनिवार रात साथ में भोजन किया। इसके बाद मां दोनों बेटियों के साथ एक कमरे में सो गई और वह अपने कमरे में सो गया। मां सुबह करीब चार बजे उठी। खटपट की आवाज सुनी तो उसकी नींद खुली। उसने मां से पूछा तो बताया कि अभी आ रही है। वह फिर से सो गया। सुबह करीब छह बजे नींद खुली तो ग्रामीणों से मां का शव मिलने की सूचना मिली। बच्चों ने फोन करके अपनी नानी और मौसी को मां की मौत की सूचना दी।
विज्ञापन
brother in law cut throat of sister in law murder after 17 years ago love marriage with village man
मृतका की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
पाई-पाई जोड़कर चलाती थी घर खर्च
महिला का पति कमाने के लिए अक्सर बाहर रहता था। घर की माली हालत ठीक नहीं थी। दोनों पाई-पाई जोड़कर घर का खर्च चलाते थे। महिला ने स्वयं सहायता समूह से मई 2019 में तीस हजार रुपये लोन लिए थे। जिसकी किस्त वह हर महीने चुकाती थी। अंतिम किस्त उसने 29 अक्तूबर को भरी थी। उधर, महिला की मां ने बताया कि दामाद को पैतृक जमीन में हिस्सा नहीं मिला है। दामाद के पिता ने उसे पैतृक जमीन का एक टुकड़ा भर दिया था, जिसपर उसने प्रधान की मदद से आवास बनवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी देवर उस मकान में भी हिस्सा मांगता था। इसी बात पर दोनों में अक्सर विवाद होता था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed