गोरखपुर के चिलुआताल के अमवां गांव में पति को अवैध संबंध के शक ने इस कदर जकड़ा कि उसने पत्नी तेतरी देवी की जान ले ली। वारदात के दौरान तेतरी खुद के बेगुनाह होने की दुहाई देती रही पर पति नहीं पसीजा और उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
तस्वीरें: बेगुनाही की दुहाई देती रही पत्नी, नहीं पसीजा पति, दे दी दर्दनाक मौत
पति का सहयोग करने को खोली थी दुकान, वही विवाद का कारण बन गई
जानकारी के मुताबिक, पति की कमाई कम होने की वजह से पत्नी तेतरी ने उसका सहयोग करने का फैसला किया। घर के पास ही चौराहे पर वह दिनभर बच्चों के साथ किराना की दुकान चलाती थी, लेकिन परिवार की बेहतरी की सोच में बढ़ाया हुआ यह कदम ही उसकी जिंदगी के लिए घातक हो गया। पति को दुकान के खुलने के बाद शक ने इस कदर जकड़ लिया कि वह आए दिन तेतरी के साथ मारपीट करने लगा। तेतरी की चार बेटियां और एक बेटा, ज्योति (13), रोशनी (11), उजाला (10), राज (8) और काजल (5) हैं। शक की वजह से जहां मां की हत्या कर दी गई है, वहीं आरोपी पिता जेल की सजा काटेगा। ये बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं।
पति को पछतावा नहीं
इस जघन्य अपराध के बाद भी पति को कोई पछतावा नहीं है। पुलिस कस्टडी में उसने बताया कि पत्नी रोजाना छत पर जाकर मोबाइल फोन पर किसी से बातें करती थी। पर किससे, इसका जवाब उसके पास नहीं है। उसका कहना है कि रोज-रोज पत्नी को दूसरे से बात करते देख उसे घुटन होती थी। उसने कहा कि तेतरी ने किराने की दुकान इसलिए खोली थी कि जिससे वह मोबाइल फोन पर बात करती थी, उससे दुकान पर मिल सके।
घरेलू हिंसा पर मत रहें चुप, पुलिस से लें मदद
हम यह नहीं कहते कि अपनी गृहस्थी तोड़ दें, लेकिन अगर लगता कि आपके साथ घरेलू हिंसा हो रही है, और यह जानलेवा साबित हो सकती है तो ऐसे मामलों में पुलिस के पास मदद के लिए जरूर जाना चाहिए। पुलिस की मदद से सबकुछ ठीक हो सकता है। दंपती के बीच गलतफहमी दूर हो सकती है और फिर से आप अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून हैं। पुलिस घरेलू हिंसा के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर आपकी मदद कर सकती है।