सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: बेगुनाही की दुहाई देती रही पत्नी, नहीं पसीजा पति, दे दी दर्दनाक मौत

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Tue, 03 Nov 2020 05:19 PM IST
विज्ञापन
man killed wife for extramarital affairs in Gorakhpur
रोते बिलखते परिजन। - फोटो : अमर उजाला।

गोरखपुर के चिलुआताल के अमवां गांव में पति को अवैध संबंध के शक ने इस कदर जकड़ा कि उसने पत्नी तेतरी देवी की जान ले ली। वारदात के दौरान तेतरी खुद के बेगुनाह होने की दुहाई देती रही पर पति नहीं पसीजा और उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।



 

Trending Videos
man killed wife for extramarital affairs in Gorakhpur
मृतक महिला। - फोटो : अमर उजाला।
बच्चों और ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी पति आए दिन सबके सामने उसकी पिटाई करता था। वह जब भी आवाज उठाने की कोशिश करती, उसके घरवाले इज्जत का हवाला देकर चुप करा देते थे। 15 दिन पहले पति ने बुरी तरह से उसकी पिटाई की थी। उसने पुलिस से शिकायत का फैसला किया था, लेकिन एकबार फिर वह घरवालों के सामने बेबस हो गई, जिसका परिणाम सोमवार को उसकी मौत बनकर सामने आया। हद तो यह है कि इस जघन्य वारदात के बाद भी घरवाले आरोपी के पक्ष में खड़े थे और बिना पुलिस को सूचना दिए अंत्येष्टि की तैयारी भी कर लिए थे, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
man killed wife for extramarital affairs in Gorakhpur
मौके पर पूछताछ करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला।

पति का सहयोग करने को खोली थी दुकान, वही विवाद का कारण बन गई
जानकारी के मुताबिक, पति की कमाई कम होने की वजह से पत्नी तेतरी ने उसका सहयोग करने का फैसला किया। घर के पास ही चौराहे पर वह दिनभर बच्चों के साथ किराना की दुकान चलाती थी, लेकिन परिवार की बेहतरी की सोच में बढ़ाया हुआ यह कदम ही उसकी जिंदगी के लिए घातक हो गया। पति को दुकान के खुलने के बाद शक ने इस कदर जकड़ लिया कि वह आए दिन तेतरी के साथ मारपीट करने लगा। तेतरी की चार बेटियां और एक बेटा, ज्योति (13), रोशनी (11),  उजाला (10), राज (8) और काजल (5) हैं। शक की वजह से जहां मां की हत्या कर दी गई है, वहीं आरोपी पिता जेल की सजा काटेगा। ये बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं।

 

man killed wife for extramarital affairs in Gorakhpur
मौके पर जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।

पति को पछतावा नहीं
इस जघन्य अपराध के बाद भी पति को कोई पछतावा नहीं है। पुलिस कस्टडी में उसने बताया कि पत्नी रोजाना छत पर जाकर मोबाइल फोन पर किसी से बातें करती थी। पर किससे, इसका जवाब उसके पास नहीं है। उसका कहना है कि रोज-रोज पत्नी को दूसरे से बात करते देख उसे घुटन होती थी। उसने कहा कि तेतरी ने किराने की दुकान इसलिए खोली थी कि जिससे वह मोबाइल फोन पर बात करती थी, उससे दुकान पर मिल सके।

 

विज्ञापन
man killed wife for extramarital affairs in Gorakhpur
उत्तर प्रदेश पुलिस - फोटो : iStock

घरेलू हिंसा पर मत रहें चुप, पुलिस से लें मदद
हम यह नहीं कहते कि अपनी गृहस्थी तोड़ दें, लेकिन अगर लगता कि आपके साथ घरेलू हिंसा हो रही है, और यह जानलेवा साबित हो सकती है तो ऐसे मामलों में पुलिस के पास मदद के लिए जरूर जाना चाहिए। पुलिस की मदद से सबकुछ ठीक हो सकता है। दंपती के बीच गलतफहमी दूर हो सकती है और फिर से आप अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून हैं। पुलिस घरेलू हिंसा के आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर आपकी मदद कर सकती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed