सब्सक्राइब करें

Kushinagar: पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़ी भीड़, तस्वीरों में देखें उत्साह

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 20 Oct 2021 04:04 PM IST
विज्ञापन
Crowds gathered to see PM Modi in Kushinagar
कुशीनगर में पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला।

यूपी के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय उड़ान और मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास से केवल कुशीनगर ही नहीं बल्कि प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के छह जिले को बड़ी सौगात मिली है। सीमावर्ती जिलों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने के साथ आवागमन के सुविधाओं को अब पंख लग गए हैं।



बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी की मौजूदगी में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखा। उड़ान और चिकित्सा दोनों सुविधाएं एक साथ मिलने पर बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के व्यापारी प्रिंस जायसवाल, राजीव कुमार राय, शंभु सिंह, अरविंद कुमार राय, मुखिया वीरेंद्र तिवारी, शशि तिवारी आदि ने बताया कि इसका लाभ सीधे बिहार के पश्चमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, छपरा, सिवान और गोपालगंज समेत छह जिलों के लोगों को मिलेगा। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...

 

Trending Videos
Crowds gathered to see PM Modi in Kushinagar
कुशीनगर में पीएम मोदी की सभा में मौजूद लोग। - फोटो : अमर उजाला।

इन जिलों से बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रोजगार के लिए जाते हैं। इनमें से कुछ ऐसे इलाके भी हैं, जिन्हें आने-जाने के लिए कुशीनगर जिले की सीमा में प्रवेश करना मजबूरी है। ऐसे में ये लोग अब महज कुछ समय में ही एयर कनेक्टिविटी से सीधे जुड़ सकेंगे। जबकि चिकित्सीय सुविधा के लिए इन क्षेत्रों के लोगों को पटना, गोरखपुर और लखनऊ का चक्कर काटा पड़ता था। लेकिन कुशीनगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज होने से लोगों को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा। इसके अलावा होटल, ट्रेवेल्स, ढाबे समेत कई तरह के रोजगार के मार्ग प्रशस्त होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में कुशीनगर का एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज की सौगात से पूर्वी यूपी और उत्तरी बिहार के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Crowds gathered to see PM Modi in Kushinagar
कुशीनगर में पीएम मोदी की सभा में मौजूद लोग। - फोटो : अमर उजाला।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कुशीनगर के बरवां फार्म परिसर में जनसभा को संबोधित किया। उन्हें सुनने आए कुछ लोगों ने काले कपड़, मास्क और पैंट पहन रखे थे। उन्हें पुलिस ने जनसभा स्थल के बाहर ही रोक दिया। बाद में इनमें से कुछ लोगों ने पहने हुए काले कपड़े को उतार दिए, इसके बाद पुलिस ने उन्हें जनसभा स्थल पर जाने दिया।

 

Crowds gathered to see PM Modi in Kushinagar
कुशीनगर में पीएम मोदी, सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। - फोटो : अमर उजाला।

पीएम मोदी को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। इनमें से कुछ लोगों ने काले रंग का मास्क, सर्ट, टी-शर्ट पहने हुए थे। लेकिन सुरक्षा के नाम पर सुरक्षा कर्मियों ने जनसभा के बाहर ही इन लोगों को रोक दिया। इसके बाद इनमें से कुछ लोगों ने पहने हुए काले कपड़े उतार दिए। इसके बाद उन्हें जनसभा स्थल पर जाने की अनुमति मिली।

विज्ञापन
Crowds gathered to see PM Modi in Kushinagar
कुशीनगर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी। - फोटो : अमर उजाला।

इन लोगों में शामिल गोरखपुर का एक युवक कृष्ण मोहन ने बताया गलती से काला कपड़ा पहनकर आ गए थे। काला कपड़ा विरोध का प्रतीक होता है। इसी तरह बघौचघाट के मोहन कुमार व मुहम्मद, मल्लूडीह के अनिल वर्मा, तुर्कपट्टी के विपिन पटेल, तमकुहीराज के अजय सिंह व पिंटू पटेल ने भी पहले पहने हुए काले कपड़े उतारे। इसके बाद उन्हें जनसभा स्थाल पर जाने दिया गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed