गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के सरया गांव में पत्नी से विवाद व मानसिक रूप से परेशान मदन कनौजिया(36) ने बुधवार आत्मघाती कदम उठाया। गैस सिलिंडर की पाइप काट दी और दो मासूमों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें व धुआं दिखा तो आसपास के लोग जुटे और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए।
इससे पहले ही मासूमों व मदन की मौत हो गई थी। मदन का शव बेड पर पड़ा था, दोनों बच्चे बेड के नीचे गिरे पड़े थे। आग जल रही थी, जिसे लोगों ने पानी डालकर बुझाया। इसके मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आग से कमरे में रखे बिस्तर और कपड़े भी जल गए। मामले की सूचना पाकर एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इससे पहले ही मासूमों व मदन की मौत हो गई थी। मदन का शव बेड पर पड़ा था, दोनों बच्चे बेड के नीचे गिरे पड़े थे। आग जल रही थी, जिसे लोगों ने पानी डालकर बुझाया। इसके मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आग से कमरे में रखे बिस्तर और कपड़े भी जल गए। मामले की सूचना पाकर एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।