सब्सक्राइब करें

दर्दनाक मौत: दो बच्चों के साथ पिता ने लगाई आग, मासूमों की चीखें सुन दौड़े पड़ोसी, लाशें देख सभी सिहर उठे

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 02 Dec 2021 02:02 PM IST
सार

मदन कनौजिया ने बेटी अन्नपूर्णा (7) व बेटे शेषनाथ (5) के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना दोपहर एक बजे की है। मदन ने घर की गैलरी में लगे लोहे के दोनों दरवाजे अंदर से बंद कर ताला लगाया, परिवार का कोई सदस्य घर में नहीं था।

विज्ञापन
Father set fire with two children in domestic dispute painful death of all three
बाएं मृतक शख्स और दोनों बच्चे, दाएं मौके पर जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
loader
गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के सरया गांव में पत्नी से विवाद व मानसिक रूप से परेशान मदन कनौजिया(36) ने बुधवार आत्मघाती कदम उठाया। गैस सिलिंडर की पाइप काट दी और दो मासूमों के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें व धुआं दिखा तो आसपास के लोग जुटे और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए।

इससे पहले ही मासूमों व मदन की मौत हो गई थी। मदन का शव बेड पर पड़ा था, दोनों बच्चे बेड के नीचे गिरे पड़े थे। आग जल रही थी, जिसे लोगों ने पानी डालकर बुझाया। इसके मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आग से कमरे में रखे बिस्तर और कपड़े भी जल गए। मामले की सूचना पाकर एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
Trending Videos
Father set fire with two children in domestic dispute painful death of all three
मौके पर जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।
जानकारी के मुताबिक, मदन कनौजिया ने बेटी अन्नपूर्णा (7) व बेटे शेषनाथ (5) के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना दोपहर एक बजे की है। मदन ने घर की गैलरी में लगे लोहे के दोनों दरवाजे अंदर से बंद कर ताला लगाया, परिवार का कोई सदस्य घर में नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Father set fire with two children in domestic dispute painful death of all three
सिलिंडर के पाइप को काटकर लगा ली थी आग। - फोटो : अमर उजाला।
पिता लालचंद व दोनों बहनें घर से बाहर थीं। छोटा भाई एक फैक्टरी में काम करने गया था। मदन से विवाद के बाद ही पत्नी पूजा मायके चली गई थी। वह घटना के बाद सरया गांव लौटी। गीडा पुलिस ने घटना की वजह गृह कलह बताया है। यह भी कहा है कि मदन मानसिक रूप से परेशान था।

 
Father set fire with two children in domestic dispute painful death of all three
मौके पर जुटी भीड़। - फोटो : अमर उजाला।

भाई का लिखित बयान, बताया पत्नी से विवाद

गीडा पुलिस के मुताबिक मृतक के छोटे भाई ने लिखित बयान दिया है। कहा कि मदन व उसकी भाभी के बीच अक्सर विवाद होता था। भाभी बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। इससे विवाद बढ़ गया। भाई मानसिक रूप से परेशान था। गोरखपुर के डॉक्टर से इलाज भी कराया जा रहा था। बहरहाल, गीडा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बृहस्पतिवार को आएगी, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Father set fire with two children in domestic dispute painful death of all three
मौके पर जुटे पुलिस अधिकारी व स्थानीय लोग। - फोटो : अमर उजाला।

अंदर जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं

गीडा पुलिस ने लोहे की सीढ़ी की मदद से छत पर चढ़कर देखा कि अंदर आने का कोई दूसरा रास्ता तो नहीं है। इस दौरान पाया कि छत पूरी तरह से बंद है। मुख्य व पीछे के दरवाजे से घर में प्रवेश किया जा सकता है। इन दोनों दरवाजों पर अंदर से ताला बंद था। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि पिता ने दो बच्चों के साथ आग लगाकर आत्महत्या की है। मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed