सब्सक्राइब करें

UP: 'जीजा के दम पर कूदते हो...घर में घुसकर मारेंगे, दम है तो मुकाबला करो', इसी स्टेटस के बाद हुआ सुधीर का कत्ल

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 29 Dec 2025 03:16 PM IST
सार

गोरखपुर के पिपराइच में हुए छात्र सुधीर हत्याकांड में आरोपियों के परिजन और रिश्तेदार हिरासत में हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रिश्तेदार के घर से हत्यारोपी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने कुशीनगर और संतकबीरनगर में भी दबिश दी है।

विज्ञापन
Gorakhpur Sudhir murder case Murder suspect bike recovered from relative house raids conducted in two location
Gorakhpur Sudhir murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
गोरखपुर के पिपराइच में छात्र सुधीर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी की बाइक उसके रिश्तेदार के घर से बरामद कर ली है। आरोपी हत्या के बाद बाइक को अपने रिश्तेदार के घर छिपा गया था। गिरफ्त में आए दो आरोपियों के बयान और निशानदेही के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस अब अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए कुशीनगर और संतकबीरनगर में दबिश दे रही है।


शुक्रवार दोपहर लगभग 1.30 बजे आरोपी विनय ने तीन अन्य साथियों के साथ कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज परिसर में घुसकर खेल मैदान में 11वीं के छात्र सुधीर पर गोली चलाई थी। सुधीर की मौके पर मौत हो गई। पांच घंटे तक बवाल के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा सकी। 
Trending Videos
Gorakhpur Sudhir murder case Murder suspect bike recovered from relative house raids conducted in two location
मृतक सुधीर और सूचना देने वाला युवक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शनिवार शाम लगभग 5.30 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को एंबुलेंस से पिपराइच लाया गया और परिजनों को दिखाकर रामघाट में अंतिम संस्कार कराया गया। इस दौरान परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते रहे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Gorakhpur Sudhir murder case Murder suspect bike recovered from relative house raids conducted in two location
मृतक सुधीर और परिजनों को समझाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बताया गया है कि बाइक आरोपी विनय की है और उसने इसे अपने रिश्तेदार के घर छिपाया था। आरोपियों के परिजन और रिश्तेदार फिलहाल हिरासत में हैं। गांव में एहतियातन पुलिस और पीएसी की टीमें तैनात हैं। आरोपियों के घर पर नाराज ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की कोशिश की थी, जिससे वहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
 
Gorakhpur Sudhir murder case Murder suspect bike recovered from relative house raids conducted in two location
परिजनों को समझाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद रविवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। घटना के बाद पीएससी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गांव में तैनात हैं। एसडीएम की ओर से पांच प्रमुख मांगों पर कार्रवाई न होने, दो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने, एक सदस्य को नौकरी और कृषि भूमि आवंटन जैसी मांगों पर कोई कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। 
 
विज्ञापन
Gorakhpur Sudhir murder case Murder suspect bike recovered from relative house raids conducted in two location
शव के पास रोते-बिलखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
थाने में मौजूद एसपी नार्थ और सीओ चौरीचौरा ने गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। आरोपियों के मकान और दूसरे टोले में हुई तोड़फोड़ के बाद अभी भी सामान बिखरा हुआ है। आसपास के लोगों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि टूटे-फूटे सामान को सुरक्षित कराया जाए। गांव में जारी तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों सतर्क हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed