सब्सक्राइब करें

Gorakhpur Murder: 'मेरी दुनिया वहीं खत्म हुई...', जिसे 17 साल पाला, कुछ ही मिनट में विदा कर दिया; मां का दर्द

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 28 Dec 2025 03:17 PM IST
सार

गोरखपुर के पिपराइच में छात्र सुधीर भारती (17) की गोली मारकर हत्या के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी मुंडेरी उर्फ गढ़वा गांव और पिपराइच कस्बे में हालात तनावपूर्ण बने रहे। वहीं, मां का दर्द एक बार फिर छलक पड़ा।

विज्ञापन
Gorakhpur Student Murder: Son Raised for 17 Years Shot Dead in Minutes, Family Shattered
Gorakhpur Student Murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
गोरखपुर के पिपराइच में जिस बेटे सुधीर को मां राजकुमारी ने 17 साल तक अपनी आंखों के सामने बढ़ते देखा, सपने बुने और बेहतर भविष्य की आस लगाई, उसकी अचानक मौत उन्हें तड़पा दिया। पिपराइच क्षेत्र के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज परिसर में हत्यारोपियों की गोली से सुधीर उर्फ भोला की जान ही नहीं गई बल्कि उसके परिवार की खुशियां भी छलनी (छिन) हो गई हैं। शनिवार शाम जब पोस्टमार्टम के बाद सुधीर का शव घर के पास पहुंचा तो परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। वहीं मोहल्ले वालों की आंखें भी नम हो गईं।


सुधीर भारती (17) राजेश कुमार और राजकुमारी का सबसे छोटा बेटा था। पिता राजेश कुमार परिवार के साथ गांव में रहते हैं, जबकि बड़ा भाई अजीत बाहर रहकर कारपेंटर का काम करता है। हत्या की सूचना मिलते ही अजीत बदहवास हालत में घर पहुंचा। जैसे ही उसने छोटे भाई का चेहरा देखा, वह फफक-फफक कर रो पड़ा।
Trending Videos
Gorakhpur Student Murder: Son Raised for 17 Years Shot Dead in Minutes, Family Shattered
रोते बिलखत परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
बुआ श्यामा देवी सुधीर के शव से लिपटकर बार-बार यही कहती रहीं, भोला, तूने किसी का क्या बिगाड़ा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस एंबुलेंस से शव घर से थोड़ी दूर पहुंची। हनुमान चौराहे पर परिजनों को सभी को अंतिम दर्शन कराए गए। मां, बेटे के शव से लिपटकर बेसुध हो गईं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Gorakhpur Student Murder: Son Raised for 17 Years Shot Dead in Minutes, Family Shattered
रोते बिलखते परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन था। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने शव को सीधे रामघाट ले जाकर भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कराया। सुधीर की मां राजकुमारी बाल शिशु गृह, बिछिया (शाहपुर) में काम करती हैं। 
 
Gorakhpur Student Murder: Son Raised for 17 Years Shot Dead in Minutes, Family Shattered
मृतक सुधीर और सूचना देने वाला युवक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उन्होंने कांपती आवाज में बताया कि ठंड की वजह से मैं दोपहर में गोरखपुर काम पर जा रही थी। करीब 1.40 बजे फोन आया, कहा गया जल्दी घर आ जाओ। पूछा क्या हुआ, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। घबराहट में ऑटो पकड़कर घर पहुंची। 
 
विज्ञापन
Gorakhpur Student Murder: Son Raised for 17 Years Shot Dead in Minutes, Family Shattered
मृतक सुधीर और परिजनों को समझाती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यहां बेटे की लाश दिखाई गई। वह खून से लतपथ था। मेरी दुनिया वहीं खत्म हो गई। सुधीर उर्फ भोला अब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि उस टूटे हुए परिवार की पीड़ा की कहानी बन गया है, जिसने कुछ ही मिनटों में अपना सब कुछ खो दिया।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed