{"_id":"668ceec790bba48fdd0568ce","slug":"harish-sanchita-suicide-case-harish-post-reel-of-memorable-photos-with-sanchita-before-suicide-2024-07-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हरीश-संचिता सुसाइड केस: संचिता के साथ यादगार तस्वीरों की रील पोस्ट कर गायब हो गया हरीश, बची रह गईं सिर्फ यादें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरीश-संचिता सुसाइड केस: संचिता के साथ यादगार तस्वीरों की रील पोस्ट कर गायब हो गया हरीश, बची रह गईं सिर्फ यादें
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 09 Jul 2024 01:39 PM IST
विज्ञापन
Harish Sanchita Suicide Case
- फोटो : अमर उजाला
हरीश और संचिता एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे। इसकी गवाही उनका सोशल मीडिया एकाउंट देता है। 2013 में बनारस में इंटर की पढ़ाई के दौरान हुई उनकी दोस्ती पहले प्रेम और फिर विवाह तक पहुंची।
Trending Videos
Love Couple Suicide
- फोटो : Instagram/@sanchitasharan17
हर दिन दोनों पल-पल की अपनी अपडेट सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर पोस्ट करते थे। कभी कोई ऐसी पोस्ट दोनों ने नहीं डाली कि जिसे देखकर ये लगे कि वे परेशान हैं। अचानक सात जून के बाद से दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट पड़ने बंद हो गये। सात जून को हरीश ने एक रील पोस्ट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
Love Couple Suicide
- फोटो : Instagram/@sanchitasharan17
एक मिनट की इस रील में वर्ष 2013 से 2024 तक की यादगार तस्वीरों को शामिल किया है। यही रील उसकी आखिरी पोस्ट है। परिवार वाले उसकी रील देखकर फूटकर रो पड़ते हैं। उनके साथ पुलिस के बीच भी यही सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि दोनों ने सोशल मीडिया से किनारा कर लिया।
Love Couple Suicide
- फोटो : Instagram/@sanchitasharan17
फिर दुल्हन बनी संचिता, हमेशा के लिए हो गई विदा
साथ जीने मरने की कसम खाने वाले हरीश और संचिता की कुछ घंटे के अंतराल में मौत हुई। इसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम भी एक समय पर हुआ। उधर वाराणसी में हरीश का पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव परिजनों का सौंप दिया गया।
साथ जीने मरने की कसम खाने वाले हरीश और संचिता की कुछ घंटे के अंतराल में मौत हुई। इसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम भी एक समय पर हुआ। उधर वाराणसी में हरीश का पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव परिजनों का सौंप दिया गया।
विज्ञापन
Love Couple Suicide
- फोटो : Instagram/@sanchitasharan17
दूसरी तरफ गोरखपुर में संचिता का शव पोस्टमार्टम के बाद शाम को डॉ. राम शरण के घर पहुंचा। सोमवार सुबह यूके से भाई संचित और हैदराबाद से बहन आस्था के आने के बाद एक बार फिर संचिता को अंतिम संस्कार से पहले दुल्हन की तरह तैयार कर विदा किया गया।