सब्सक्राइब करें

तस्वीरें: हमलावरों से बचने के लिए सीएम योगी ने बनाया था ये मास्टर प्लान, ऐसे दिया था लोगों को चकमा

अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Fri, 13 Aug 2021 04:19 PM IST
विज्ञापन
miscreants attack on CM Yogi Adityanath special story in azamgarh
योगी आदित्यनाथ। (file) - फोटो : अमर उजाला।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक खास कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं। इस कहानी को पढ़कर आप जान जाएंगे की एक छोटी सी उम्र में ही कैसे योगी नायक बन गए थे। कहानी सन् 1999 की है। उस समय सीएम योगी गोरखपुर के सांसद थे। उस समय योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ आना जाना था, इस दौरान एक पुजारी की हत्या हो गई थी, जिसे लेकर योगी ने बड़ा प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2005 में मऊ दंगे के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने आजमगढ़, मऊ और अन्य आसपास के जिलों में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी थी।



अहमदाबाद धमाकों के एक महीने बाद गुजरात पुलिस ने आजमगढ़ से हमले में शामिल एक आरोपी अबू बशीर को पकड़ा। भगवा संगठनों ने हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में एलान किया कि वो आजमगढ़ में आतंकवाद के खिलाफ रैली निकालेंगे। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी कहानी...

Trending Videos
miscreants attack on CM Yogi Adityanath special story in azamgarh
सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : अमर उजाला।

दिन तय हुआ, 7 सितंबर 2008, जगह- डीएवी कॉलेज आजमगढ़ का मैदान। सीएम योगी उसमें मुख्य वक्ता थे। रैली की सुबह, गोरखनाथ मंदिर से करीब 40 वाहनों का काफिला निकला। उन्हें आजमगढ़ में विरोध की पहले से ही आशंका थी, इसलिए टीम योगी पहले से ही तैयार थी।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
miscreants attack on CM Yogi Adityanath special story in azamgarh
सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : अमर उजाला।

काफिले में योगी की लाल एसयूवी सातवें नंबर पर थी। आजमगढ़ के करीब पहुंचने तक काफिले में करीब 100 चार पहिया और सैकड़ों की संख्या में बाइक जुड़ चुकी थीं। एक पत्थर काफिले में मौजूद सातवीं गाड़ी यानि सीएम योगी के गाड़ी पर लगा।

 

miscreants attack on CM Yogi Adityanath special story in azamgarh
सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : अमर उजाला।

योगी के काफिले पर हमला हो चुका था। हमला सुनियोजित था।  काफिला तीन हिस्सों में बंट चुका था। हमलावर अपने लक्ष्य को ढूंढ रहे थे। लेकिन योगी आखिर थे कहां? हर कोई यही सवाल कर रहा था। उनकी तलाश में लोग व्याकुल हो रहे थे, तभी पता चला कि योगी आगे गई छह कारों के साथ निकल चुके थे, वास्तव में वो काफिले के पहले एसयूवी में थे।

 

विज्ञापन
miscreants attack on CM Yogi Adityanath special story in azamgarh
cm yogi - फोटो : अमर उजाला।

रैली तीन घंटे तक चली। योगी ने आतंकी हमलों और बशीर की गिरफ्तारी को राजनीतिक रंग देने पर तीखा हमला बोला, लेकिन अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले पर एक शब्द भी नहीं कहा। रैली के करीब 10 दिन बाद ही, दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर स्थिति के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिदीन की तलाश में छापे मारे, जिसमें दो संदिग्ध मारे गए। वहीं दो फरार होने में सफल रहे। जांच में पता चला कि ये सभी सदस्य आजमगढ़ के थे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed