विजयदशमी पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजनों का सिलसिला शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गया। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को संतों ने टीका लगाया। तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह से ही कतार लगी थी। मुख्यमंत्री मंदिर के तिलक हाल में आसन लगाकर बैठे थे। कतारबद्ध लोग बारी-बारी आकर उन्हें तिलक लगा रहे थे। मुख्यमंत्री भी तिलक लगाकर लोगों को आशीर्वाद दे रहे थे। तिलकोत्सव का यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा। आगे की स्लाइड्स में देखें तस्वीरें...
गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान पीठ से जुड़े योगी, महंत, पुजारी, पुरोहितों ने मंगल पाठ के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर से आशीर्वाद लिया। उसके बाद गृहस्थ शिष्यों ने तिलक कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
तिलकोत्सव का यह कार्यक्रम एक घंटे तक चला। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा हर साल की तरह इस बार भी गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयादशमी शोभायात्रा का स्वागत किए। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों में काफी उत्साह है।
इसके पहले सुबह नौ बजे के करीब विजयदशमी की परंपरागत पूजा-अर्चना शुरू हुई। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से नाथ पंथ के विशेष पारंपरिक परिधान में निकले। गुरु गोरक्षनाथ और मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की पूजा की।
पूजा-अनुष्ठान के बाद हमेशा की तरह सीएम योगी आदित्यनाथ गोशाला पहुंचे जहां गो सेवा कर गाय का पूजन किए और उन्हें गुड़ व चना खिलाकर दुलार किया। इसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी ने पारण किया।