सब्सक्राइब करें

Health Tips: खास गुणों से भरपूर है ये लाल रंग का साग, पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक सब रहेगा ठीक

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Tue, 02 Dec 2025 04:54 PM IST
सार

Health Benefit Chaulai ka Saag: चौलाई का साग की खास बात यह है कि ये पोषक तत्वों का भंडार है। इसके सेवन के कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Health Tips: Nutrient-rich Red leaves boost digestion and immunity Chaulai ka Saag
चौलाई का साग - फोटो : Amar Ujala

Chaulai Ka Saag Benefits: चौलाई का साग भारतीय रसोई का एक ऐसा खजाना है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, जबकि यह पोषण के मामले में कई साग से बहुत आगे है। इस लाल रंग के साग को अक्सर मौसम के साथ उगने वाली साधारण सब्जी मान लिया जाता है, लेकिन यह कई खास गुणों से भरपूर है जो सर्दियों के दिनों में आपके स्वास्थ्य को आंतरिक रूप से मजबूती देते हैं। चौलाई में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, विटामिन ए और सी जैसे आवश्यक पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। 



यह लाल रंग का साग विशेष रूप से पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए जाना जाता है। इसके सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और हड्डियां मजबूत होती हैं। इस सस्ते और आसानी से उपलब्ध साग को पहचानना और इसे अपनी डाइट में शामिल करना स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का एक महत्वपूर्ण कदम है, खासकर उन लोगों के लिए जो आयरन और कैल्शियम की कमी से जूझ रहे हैं।

Trending Videos
Health Tips: Nutrient-rich Red leaves boost digestion and immunity Chaulai ka Saag
चौलाई का साग - फोटो : Adobe Stock

आयरन और कैल्शियम का पावरहाउस
लाल चौलाई का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह आयरन और कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत है। जहां आयरन खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद करता है और थकान को भगाता है, वहीं कैल्शियम हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

लाल चौलाई का नियमित सेवन ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों की बीमारियों से बचाव में सहायक होता है। चौलाई में आयरन की मात्रा पालक के साग के लगभग दोगूना होती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Health Tips: Nutrient-rich Red leaves boost digestion and immunity Chaulai ka Saag
चौलाई का साग - फोटो : Adobe Stock
पाचन और कब्ज से तुरंत राहत
चौलाई का साग फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन स्वास्थ्य के लिए एक वरदान है। इसका सेवन कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करता है और आंतों की गतिशीलता को बढ़ाता है। यह पाचन तंत्र को स्वस्थ और सक्रिय बनाए रखता है, जिससे भोजन से पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: ठंड में मुंह ढककर सोना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, जान लें सोने का सही तरीका
 
Health Tips: Nutrient-rich Red leaves boost digestion and immunity Chaulai ka Saag
इम्युनिटी - फोटो : Adobe stock photos
इम्यूनिटी और त्वचा के लिए लाभदायक
लाल चौलाई विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स का एक अच्छा स्रोत है। विटामिन सी सर्दी और फ्लू जैसे मौसमी संक्रमणों से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की कोशिकाओं को क्षति से बचाते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनी रहती है।

ये भी पढ़ें- Health Tips: ठंड में क्यों होने लगती है हाथ-पैर की उंगलियों में सूजन, जानें मूल वजह और बचाव के उपाय
 
विज्ञापन
Health Tips: Nutrient-rich Red leaves boost digestion and immunity Chaulai ka Saag
चौलाई का साग - फोटो : Adobe Stock
हृदय और रक्तचाप नियंत्रण
चौलाई में मौजूद पोटैशियम एक महत्वपूर्ण खनिज है जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है। पोटैशियम और फाइबर का सही मिश्रण हृदय को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक होता है। इस साग को अपनी डाइट में शामिल करने से हृदय संबंधी समस्याओं का जोखिम भी कम होता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed