Morning Sneezing Allergy: सुबह बिस्तर से उठते ही लगातार छींकना, नाक बहना, और आंखों में खुजली होना एक आम समस्या है। हालांकि यह लक्षण मुख्य रूप से एलर्जिक राइनाइटिस या गैर-एलर्जिक राइनाइटिस के कारण होते हैं। सुबह छींकने का प्रमुख कारण यह होता है कि रातभर हम उन एलर्जी ट्रिगर्स (जैसे धूल के कण, फफूंदी, या पालतू जानवरों के बाल) के संपर्क में रहते हैं जो बिस्तर या बेडरूम में जमा होते हैं।
Health Tips: क्या आप भी सुबह उठते ही खूब छींकते हैं? इन सरल उपायों से दूर होगी आपकी दिक्कत
Seasonal Allergy: सुबह के समय में उठते ही छींक आना एक आम समस्या है, लेकिन कई बार ये छोटी सी दिक्कत बहुत परेशान कर देती है। ऐसा होने के पीछे सर्दी-जुकाम के अलावा भी कई कारण हो सकते हैं। आइए इस लेख में इसी से बचने के बारे में विस्तार से जानते हैं।
साइनस की सफाई
सुबह की छींकों से राहत पाने का सबसे प्रभावी तरीका नाक की सफाई है, जिसे नेजल वॉश कहते हैं। यह प्रक्रिया नाक के मार्ग से धूल के कण, बलगम और एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को बाहर निकाल देती है, जिससे सूजन कम होती है और छींक आना बंद हो जाता है।
ये भी पढ़ें- CRP Test: सीआरपी टेस्ट खोल देती है शरीर में छिपी बीमारियों का राज, जानिए किन लोगों के लिए जरूरी है ये जांच
गर्म भाप लेना और हाइड्रेशन
सुबह उठकर गर्म पानी की भाप लेने से नाक के अंदर की सूजन कम होती है और जमा हुआ बलगम पतला हो जाता है। आप चाहें तो पानी में तुलसी के पत्ते या अजवाइन भी मिला सकते हैं। हाइड्रेशन नाक के मार्ग को नम रखता है और सूखेपन के कारण होने वाली जलन को कम करता है।
ये भी पढ़ें- Health Tips: खराब हो गया है आपका स्लीप साइकिल? दिनचर्या में करें ये बदलाव हमेशा के लिए दूर होगी परेशानी
बेडरूम की सफाई और नमी
बेडरूम को एलर्जी ट्रिगर्स से मुक्त रखना बहुत जरूरी है। अपने बिस्तर की चादर और तकिए के कवर को हर एक सप्ताह में बदलें। बेडरूम में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें क्योंकि यह हवा में नमी बनाए रखता है। नमी नाक की परत को सूखने से बचाती है और छींक आने की सेंसिटिविटी को कम करती है।
अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ (जैसे आंवला, संतरा) शामिल करें, जो इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। रोज सुबह तुलसी के पत्ते या अदरक की चाय पीने से भी एलर्जी और संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। इन आदतों के साथ-साथ, रोज सुबह उठकर अचानक ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचें और सुबह के समय गर्म कपड़े पहने। इन सरल उपायों को अपनाकर आप अपने छींक आने की आदत को ठीक कर सकते हैं।
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।