सब्सक्राइब करें

Health Tips: क्या आप भी सुबह उठते ही खूब छींकते हैं? इन सरल उपायों से दूर होगी आपकी दिक्कत

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 30 Nov 2025 07:39 PM IST
सार

Seasonal Allergy: सुबह के समय में उठते ही छींक आना एक आम समस्या है, लेकिन कई बार ये छोटी सी दिक्कत बहुत परेशान कर देती है। ऐसा होने के पीछे सर्दी-जुकाम के अलावा भी कई कारण हो सकते हैं। आइए इस लेख में इसी से बचने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन
Morning Sneezing Health Tips Home Remedies to Reduce Allergic Discomfort
सुबह के समय लगातार छींकना - फोटो : Adobe Stock

Morning Sneezing Allergy: सुबह बिस्तर से उठते ही लगातार छींकना, नाक बहना, और आंखों में खुजली होना एक आम समस्या है। हालांकि यह लक्षण मुख्य रूप से एलर्जिक राइनाइटिस या गैर-एलर्जिक राइनाइटिस के कारण होते हैं। सुबह छींकने का प्रमुख कारण यह होता है कि रातभर हम उन एलर्जी ट्रिगर्स (जैसे धूल के कण, फफूंदी, या पालतू जानवरों के बाल) के संपर्क में रहते हैं जो बिस्तर या बेडरूम में जमा होते हैं।



जैसे ही हम उठते हैं, शरीर इन कणों को बाहर निकालने के लिए तेजी से प्रतिक्रिया करता है। इसके अलावा सुबह का तापमान ठंडा होता है और हवा रूखी होती है, जिससे नाक के अंदर की परत अधिक संवेदनशील हो जाती है। यह समस्या आपके पूरे दिन की एकाग्रता को भी प्रभावित कर सकती है। अच्छी बात यह है कि इस परेशानी को कम करने के लिए कुछ सरल घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

Trending Videos
Morning Sneezing Health Tips Home Remedies to Reduce Allergic Discomfort
नाक की सफाई करें - फोटो : Adobe Stock

साइनस की सफाई
सुबह की छींकों से राहत पाने का सबसे प्रभावी तरीका नाक की सफाई है, जिसे नेजल वॉश कहते हैं। यह प्रक्रिया नाक के मार्ग से धूल के कण, बलगम और एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को बाहर निकाल देती है, जिससे सूजन कम होती है और छींक आना बंद हो जाता है।


ये भी पढ़ें- CRP Test: सीआरपी टेस्ट खोल देती है शरीर में छिपी बीमारियों का राज, जानिए किन लोगों के लिए जरूरी है ये जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
Morning Sneezing Health Tips Home Remedies to Reduce Allergic Discomfort
भाप - फोटो : Adobe Stock

गर्म भाप लेना और हाइड्रेशन
सुबह उठकर गर्म पानी की भाप लेने से नाक के अंदर की सूजन कम होती है और जमा हुआ बलगम पतला हो जाता है। आप चाहें तो पानी में तुलसी के पत्ते या अजवाइन भी मिला सकते हैं। हाइड्रेशन नाक के मार्ग को नम रखता है और सूखेपन के कारण होने वाली जलन को कम करता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: खराब हो गया है आपका स्लीप साइकिल? दिनचर्या में करें ये बदलाव हमेशा के लिए दूर होगी परेशानी
Morning Sneezing Health Tips Home Remedies to Reduce Allergic Discomfort
बेडरूम को साफ रखें - फोटो : amar ujala

बेडरूम की सफाई और नमी
बेडरूम को एलर्जी ट्रिगर्स से मुक्त रखना बहुत जरूरी है। अपने बिस्तर की चादर और तकिए के कवर को हर एक सप्ताह में बदलें। बेडरूम में ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें क्योंकि यह हवा में नमी बनाए रखता है। नमी नाक की परत को सूखने से बचाती है और छींक आने की सेंसिटिविटी को कम करती है।

विज्ञापन
Morning Sneezing Health Tips Home Remedies to Reduce Allergic Discomfort
अदरक वाली चाय पीने के फायदें - फोटो : freepik.com
विटामिन सी और तुलसी का सेवन
अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ (जैसे आंवला, संतरा) शामिल करें, जो इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं। रोज सुबह तुलसी के पत्ते या अदरक की चाय पीने से भी एलर्जी और संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है। इन आदतों के साथ-साथ, रोज सुबह उठकर अचानक ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचें और सुबह के समय गर्म कपड़े पहने। इन सरल उपायों को अपनाकर आप अपने छींक आने की आदत को ठीक कर सकते हैं।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed