सब्सक्राइब करें

Diabetes : क्या डायबिटीज के रोगियों को गर्म पानी से नहाना चाहिए, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Sun, 30 Nov 2025 07:39 PM IST
सार

Diabetes Hot Water Bath: डायबिटीज एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिससे हमारे देश की एक बड़ी आबादी प्रभावित है। इन मरीजों को खानपान और दिनचर्या की गतिविधियों का विशेष ध्यान देना पड़ता है। इसी कड़ी में बहुत से लोगों के दिमाग में गर्म पानी से नहाने को लेकर भी कई सवाल होते हैं। आइए इसी के बारे में जानते हैं।

विज्ञापन
Should Diabetic Patients Take Hot Water Baths Check What Experts Say
नहाना - फोटो : Adobe Stock

Diabetes Hot Water Bath: डायबिटीज के रोगियों को अपने खान-पान और जीवनशैली के साथ-साथ नहाने के पानी के तापमान पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। विशेषज्ञ अक्सर यह सलाह देते हैं कि डायबिटीज के मरीजों को अत्यधिक गर्म पानी से नहाने से पूरी तरह बचना चाहिए। इसी विषय पर हमने ओडिशा के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर रवि कुशवाहा से बात की। डॉक्टर कुशवाहा के मुताबिक गर्म पानी से नहाने पर शरीर की रक्त वाहिकाएं तेजी से फैलती हैं, जिसे वासोडिलेशन कहते हैं। यह प्रक्रिया ब्लड प्रेशर को अचानक प्रभावित कर सकती है।



अगर मरीज को पहले से ही हृदय संबंधी समस्याएं या ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी है, तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा अधिक गर्म पानी त्वचा की नमी को तेजी से छीन लेता है, जिससे त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिए डॉक्टर कुशवाहा के अनुसार नहाने का पानी हमेशा गुनगुना रखना ही सबसे सुरक्षित अभ्यास माना जाता है।

Trending Videos
Should Diabetic Patients Take Hot Water Baths Check What Experts Say
त्वचा पर निखार - फोटो : freepik

त्वचा को नुकसान और संक्रमण का खतरा
डायबिटीज के मरीजों की त्वचा प्राकृतिक रूप से अधिक शुष्क और संवेदनशील होती है, खासकर पैरों की त्वचा। बहुत गर्म पानी त्वचा की प्राकृतिक नमी और सुरक्षात्मक तेल (सीबम) को हटा देता है। इससे त्वचा में सूखापन, खुजली और दरारें पड़ सकती हैं। इन दरारों के माध्यम से बैक्टीरिया आसानी से प्रवेश कर सकते हैं, जिससे फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।


ये भी पढ़ें- Health Tips: सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है फैटी लिवर की समस्या? जरूर बरतें ये सावधानियां
विज्ञापन
विज्ञापन
Should Diabetic Patients Take Hot Water Baths Check What Experts Say
ब्लड प्रेशर की समस्या - फोटो : Freepik.com

ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर पर असर
डॉक्टर कुशवाहा के मुताबिक अत्यधिक गर्म पानी आपके शरीर के ब्लड शुगर के स्तर को भी अस्थायी रूप से प्रभावित कर सकता है। कुछ मरीजों में यह रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करके शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव पैदा कर सकता है। इसके अलावा अचानक गर्मी के संपर्क से ब्लड प्रेशर में गिरावट आ सकती है। यदि मरीज इंसुलिन या बीपी की दवाएं ले रहा है, तो यह प्रभाव अधिक स्पष्ट और हानिकारक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Subclade-K Influenza: सर्दी-जुकाम फैलाने वाला वायरस अब बनता जा रहा है बड़ी मुसीबत, वैक्सीन भी हो रही हैं बेअसर

Should Diabetic Patients Take Hot Water Baths Check What Experts Say
पैर की नसों की संवेदनशीलता - फोटो : Adobe Stock
नसों की संवेदनशीलता
डायबिटीज से पीड़ित कई मरीजों को परिधीय न्यूरोपैथी की समस्या होती है, जिसके कारण उनके हाथों और पैरों में गर्मी या ठंडक महसूस करने की क्षमता कम हो जाती है। अगर पानी बहुत अधिक गर्म हो, तो उन्हें सही तापमान का एहसास नहीं होता और वे अनजाने में खुद को जला सकते हैं। इसलिए पानी का तापमान हमेशा हाथ से जांच कर ही नहाना चाहिए।
 
विज्ञापन
Should Diabetic Patients Take Hot Water Baths Check What Experts Say
नहाने का क्या है सही तरीका? - फोटो : Adobe stock
नहाने का सही तरीका
डायबिटीज रोगियों को हमेशा गुनगुने पानी से नहाना चाहिए, जो शरीर के तापमान के करीब हो। डॉक्टर कुशवाहा के अनुसार नहाने की अवधि 10 मिनट तक सीमित रखें। नहाने के तुरंत बाद, हल्के हाथ से त्वचा को थपथपाकर सुखाएं और मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, खासकर पैरों पर।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed