Happy Shardiya Navratri Day 7 Wishes: शारदीय नवरात्रि का समापन होने वाला है। 3 अक्तूबर से शुरू हुए नवरात्रि पर्व में 8 अक्तूबर, षष्ठी तिथि से दुर्गा पूजा का आरंभ हुआ है। वहींं 9 अक्तूबर 2024 को महासप्तमी मनाई जा रही है। नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा मां के सातवीं शक्ति मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती हैं, इसलिए इनका नाम कालरात्रि है। साथ ही ये देवी अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करती हैं। इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है। मां कालरात्रि की पूजा-आराधना से भय और रोग का नाश होता है। साथ ही भूत प्रेत, अकाल मृत्यु, शोक आदि सभी परेशानियां समाप्त होती हैं।
Navratri Day 7 Wishes: महासप्तमी पर स्वजन और परिजनों को भेजें शुभकामना संदेश, मां शुभंकरी का लें आशीर्वाद
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 09 Oct 2024 08:47 AM IST
सार
ऐसे में महासप्तमी के मौके पर अपने प्रियजनों, दोस्तों और करीबियों को शुभकामना संदेश भेजिए और मां कालरात्रि के पूजन मंत्र का जाप करके दिन की शुरुआत करिए।
विज्ञापन