सब्सक्राइब करें

Packaged Food: पैकेज्ड फूड का करते हैं सेवन तो अपनाएं ये तरीके, नहीं होगा स्वास्थ्य को नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 04 Jan 2025 06:05 PM IST
सार

कामकाजी महिलाएं और हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं अक्सर पैकेज्ड फूड का सेवन करती हैं, जो सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता। मगर थोड़ी-सी समझ से आप सही पैकेज्ड फूड का सेवन कर सकती हैं।
 

विज्ञापन
Packaged Food Negative Health Effects Know Precautions While Consuming Ready To Eat Food
रेडी टू ईट फूड - फोटो : instagram

जब खाने की बात आती है तो हम सभी ऑर्गेनिक और फ्रेश उत्पादों की ओर भागते हैं, क्योंकि इनको स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। संतुलित जीवन जीने के लिए स्वस्थ विकल्पों का होना बहुत जरूरी है, लेकिन समय के साथ खान-पान से जुड़ी धारणाएं बदल रही हैं। आज पैकेज्ड फूड हम सबकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, क्योंकि यह कामकाजी लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है। फिर चाहे वह घर से दूर रह रहे छात्र-छात्राएं हों, कामकाजी महिलाएं हों, बच्चे हों या शहर से दूर-दराज के स्थानों पर काम करने वाले लोग। इनके लिए डिब्बा बंद भोजन किसी वरदान से कम नहीं। ऐसे में सभी पैकेज्ड फूड से परहेज करने के बजाय आपको नुकसानदायक पैकेज्ड फूड से बचने के बारे में सोचना चाहिए।



पैकेट पर क्या लिखा है

आज के समय में पैकेज्ड फूड को पूरी तरह नजरअंदाज करना लगभग नामुमकिन है। कारण, ये खाने में स्वादिष्ट होते हैं, कहीं भी आसानी से उपलब्ध होते हैं, तरह-तरह की वैरायटी में मिलते हैं, लंबे समय तक चलते हैं, सस्ते और रेडी-टू-ईट होते हैं। इन खाद्य पदार्थों में फ्रोजन फूड, इंस्टेंट कप नूडल्स, प्रोसेस्ड ड्राई फ्रूट मिक्सचर, आलू चिप्स, बिस्किट, प्रोसेस्ड सेव, मिक्सर, भुजिया, नमकीन, स्नैक आइटम आदि शामिल हैं, जिनको चाय के साथ नाश्ते में खाना पसंद किया जाता है। इन खाद्य पदार्थों में अक्सर सोडियम की मात्रा अधिक होती है, एडिटिव्स और प्रिजर्वेटिव होते हैं और पोषक तत्वों की कमी होती है। इसलिए ऐसे भोज्य पदार्थ खरीदते समय आपको उनके पैकेट पर लिखी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Trending Videos
Packaged Food Negative Health Effects Know Precautions While Consuming Ready To Eat Food
रेडी टू ईट फूड - फोटो : instagram

सर्विंग साइज

कुछ खाद्य पदार्थ सिर्फ एक व्यक्ति को परोसने के लिए होते हैं, जबकि कुछ एक से अधिक लोगों के खाने के लिए बनाए जाते हैं। इसे जांचने के लिए आप सर्विंग साइज देख सकती हैं, जो कि डिब्बा बंद या पैकेज्ड फूड के हर पैकेट पर लिखे होते हैं। उदाहरण के लिए, जूस के एक पैकेट पर 100 मिलीलीटर जूस में मिलने वाले पोषण का उल्लेख होता है, जो कि एक व्यक्ति के लिए उपयुक्त है। इस प्रकार यदि आप एक व्यक्ति के लिए आदर्श मात्रा से ज्यादा जूस पीती हैं तो दोगुनी कैलोरी का सेवन करेंगी। फ्रूट जूस की एक बोतल में कम से कम 200 मिलीलीटर सर्विंग साइज होता है, जिसका मतलब है कि आप दोगुनी कैलोरी का सेवन कर रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Packaged Food Negative Health Effects Know Precautions While Consuming Ready To Eat Food
रेडी टू ईट फूड - फोटो : instagram

पोषक तत्वों की मात्रा

अपने और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अधिक और कम नुकसान पहुंचाने वाले पैक्ड स्नैक्स के बीच अंतर करने के लिए जरूरी है कि आप पैकेट पर लिखी प्रति सर्विंग में सैचुरेटेड फैट की मात्रा को जांचें। आप ऐसे खाद्य पदार्थ चुनें, जिनमें वसा की मात्रा कम हो। यदि प्रति 100 ग्राम स्नैक में 1.5 ग्राम से कम सैचुरेटेड फैट है तो इसे हानिकारक नहीं माना जा सकता। इसी तरह आपको ट्रांस फैट के स्तर पर भी नजर रखनी चाहिए। यह वसा बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाता है, जबकि गुड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। इसलिए ऐसे खाद्य पदार्थ चुनें, जिनमें एक ग्राम से कम या जीरो ट्रांस फैट हो।

सोडियम की बात करें तो यह नमक का मुख्य घटक है। यदि लेबल पर 100 मिलीग्राम सोडियम का उल्लेख है तो इसका मतलब है कि स्नैक में 250 ग्राम नमक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, व्यक्ति को प्रतिदिन 2,300 मिलीग्राम से अधिक सोडियम का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आपको सामग्री सूची और पोषक तत्वों की लिस्ट में एडेड शुगर और नेचुरल शुगर की मात्रा भी जांच लेनी चाहिए, क्योंकि एडेड शुगर कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देती है।

Packaged Food Negative Health Effects Know Precautions While Consuming Ready To Eat Food
खान-पान को लेकर बरतें सावधानी - फोटो : Freepik.com

किसके लिए कितना आहार

यदि आपके घर में पैकेज्ड खाद्य पदार्थों का सेवन किया जाता हैं तो जरूरी है कि आप पोषण लेबल पर मौजूद आरडीए यानी रिकमेंडेड डायटरी अलाउंस के स्तर पर नजर रखें। आरडीए स्तर आपकी उम्र, लिंग, जीवन-शैली और शारीरिक-मानसिक गतिविधियों के आधार पर वसा, प्रोटीन, विटामिन, खनिज और ऊर्जा की मात्रा को इंगित करता है। इस प्रकार आप यह समझ पाएंगी कि किसी विशेष खाद्य पदार्थ में प्रति सर्विंग आपकी जरूरत से वसा की मात्रा ज्यादा है या नहीं।

विज्ञापन
Packaged Food Negative Health Effects Know Precautions While Consuming Ready To Eat Food
Eating, Diet - फोटो : istock

शेल्फ लाइफ

पैकेज्ड फूड पर भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का लोगो होने का मतलब है कि उत्पाद नियामक संस्था द्वारा अनुमोदित है, सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरता है। सभी पैक किए गए खाद्य पदार्थों के लेबल पर या तो बेस्ट बिफोर डेट या एक्सपायरी डेट लिखी होती है। बेस्ट बिफोर डेट से पता चलता है कि जब खाद्य पदार्थ को उचित स्थिति में रखा जाए तो उस तारीख तक इसकी गुणवत्ता अच्छी रहेगी, हालांकि उसमें वह गुणवत्ता या पोषण तत्व नहीं बचेंगे। वहीं एक्सपायरी डेट का मतलब है कि स्वास्थ्य और सुरक्षा कारणों से उसे एक निश्चित तारीख के बाद नहीं खाना चाहिए। इन सभी मानकों का ध्यान रखकर आप पैकेज्ड फूड से होने वाले नुकसान से बच सकती हैं और इनका सेवन भी कर सकती हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed