Raksha Bandhan 2022: भाई-बहन का रिश्ता खट्टा-मीठा होता है। भाई-बहन एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहते हैं, लेकिन दोनों के बीच प्यार भी बहुत होता है। एक दूसरे से अक्सर नोक-झोंक करने वाले भाई बहन अपने माता पिता के सामने एक दूसरे की गलतियों को छुपाते हैं। किसी बाहरी के कुछ कहने पर अपने भाई या बहन के सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं। भाई-बहन के इसी अटूट रिश्ते को रक्षाबंधन के मौके पर सेलिब्रेट किया जाता है। भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहन रक्षाबंधन का पर्व मनाती है। वहीं भाई भी बहन की रक्षा का वचन लेता है। भाई-बहन एक दूसरे को इस मौके पर गिफ्ट देते हैं और त्योहार को यादगार बनाते हैं। लेकिन किसी भी रिश्ते में हमेशा प्यार और सम्मान बनाए रखने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कई बार छोटी छोटी लड़ाइयां भाई बहन के रिश्ते में खटास ला सकती हैं। ऐसे में हर भाई बहन को अपना रिश्ता मजबूत बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
{"_id":"62eb66b317aac835121356ca","slug":"raksha-bandhan-2022-rakhi-brother-sister-relationship-tips-always-do-these-things-for-strong-bonding","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Raksha Bandhan 2022: रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर भाई-बहन को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Raksha Bandhan 2022: रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर भाई-बहन को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Thu, 11 Aug 2022 12:06 AM IST
विज्ञापन

रक्षाबंधन 2022
- फोटो : iStock

Trending Videos

रक्षाबंधन 2022
- फोटो : iStock
रिश्ते में हो सम्मान
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान होना जरूरी है। भाई बहन को भी एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। बहन की जिम्मेदारी है कि वह भाई का सम्मान करें तो भाई की इच्छाओं और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कोई काम करना चाहिए। दोनों को एक दूसरे की बातों पर अमल करना चाहिए।
किसी भी रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान होना जरूरी है। भाई बहन को भी एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। बहन की जिम्मेदारी है कि वह भाई का सम्मान करें तो भाई की इच्छाओं और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कोई काम करना चाहिए। दोनों को एक दूसरे की बातों पर अमल करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

भाई बहन की रोक टोक
- फोटो : iStock
रोक टोक न करें
अक्सर देखा जाता है कि बहन छोटी हो या बड़ी, भाई हमेशा ही उनपर रोक टोक करते हैं। भले ही भाई को अपनी बहन की चिंता होती है, इस कारण वह बहन की अधिक केयर करने के लिए उन पर बंदिशे लगाने लगते हैं। लेकिन अधिक रोक टोक आपके रिश्ते के बीच दीवार बन सकती है। ऐसा ही बहनों को भी भाइयों के साथ करना चाहिए। भाई की निगरानी करना, उसे रोकना टोकना या उसकी आजादी में जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप करना गलत है।
अक्सर देखा जाता है कि बहन छोटी हो या बड़ी, भाई हमेशा ही उनपर रोक टोक करते हैं। भले ही भाई को अपनी बहन की चिंता होती है, इस कारण वह बहन की अधिक केयर करने के लिए उन पर बंदिशे लगाने लगते हैं। लेकिन अधिक रोक टोक आपके रिश्ते के बीच दीवार बन सकती है। ऐसा ही बहनों को भी भाइयों के साथ करना चाहिए। भाई की निगरानी करना, उसे रोकना टोकना या उसकी आजादी में जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप करना गलत है।

भाई बहन की लड़ाई
- फोटो : istock
सबके सामने न डांटे
कई बार भाई या बहन एक दूसरे पर किसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं और सबके सामने उन्हें डांट देते हैं। इससे आपके भाई या बहन को बुरा लग सकता है। कितना भी गुस्सा क्यों न हों, सबसे के सामने भाई या बहन पर गुस्सा निकालने से बेहतर है कि अकेले में उनसे बात करें और समझाएं।
कई बार भाई या बहन एक दूसरे पर किसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं और सबके सामने उन्हें डांट देते हैं। इससे आपके भाई या बहन को बुरा लग सकता है। कितना भी गुस्सा क्यों न हों, सबसे के सामने भाई या बहन पर गुस्सा निकालने से बेहतर है कि अकेले में उनसे बात करें और समझाएं।
विज्ञापन

रक्षाबंधन 2022
- फोटो : iStock
पसंद नापसंद का रखें ख्याल
भाई बहन को एक दूसरे की पसंद नापसंद के बारे में बता होना चाहिए। कई बार एक दूसरे की पसंद का ध्यान न रखने और उनकी पसंद के खिलाफ कुछ काम करने से मनमुटाव हो सकता है। बहन या भाई की खुशी का ख्याल रखें।
भाई बहन को एक दूसरे की पसंद नापसंद के बारे में बता होना चाहिए। कई बार एक दूसरे की पसंद का ध्यान न रखने और उनकी पसंद के खिलाफ कुछ काम करने से मनमुटाव हो सकता है। बहन या भाई की खुशी का ख्याल रखें।