सब्सक्राइब करें

Raksha Bandhan 2022 Gift Ideas: इस रक्षाबंधन बहन के चेहरे पर लानी है मुस्कान, तो तोहफे में दें ये खास चीजें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Thu, 11 Aug 2022 12:06 AM IST
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022 Gift Ideas Brothers Offer These Special Things to Sisters on Rakhi Day
रक्षाबंधन गिफ्ट - फोटो : iStock

Raksha Bandhan 2022 Gift Ideas: भाई बहन का रिश्ता दोस्ती, स्नेह और जिम्मेदारी का रिश्ता है। भाई बहन आपस में लड़ते भी हैं और समय आने पर उनके लिए दूसरे व्यक्ति से भी लड़ जाते हैं। दोनों में प्रेम और स्नेह भी बहुत होता है। भाई बहन के इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षाबंधन भाई और बहन का सबसे बड़ा पर्व होता है। इस त्यौहार में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। वहीं भाई बहन की रक्षा करने वचन देता है। भाई वचन के साथ ही बहन को रक्षाबंधन के मौके पर तोहफे भी देते हैं। बहनें भी हक से भाइयों से रक्षाबंधन पर तोहफे लेती हैं। अब बहन को गिफ्ट देना हो, तो उनकी पसंद का भी होना चाहिए। ऐसा गिफ्ट जो बजट में भी हो और बहन को पसंद भी आए। अगर आप अपनी बहन के लिए पसंदीदा गिफ्ट लेना चाहते हैं तो रक्षाबंधन के ये गिफ्ट हैं बेहतर विकल्प।

Trending Videos
Raksha Bandhan 2022 Gift Ideas Brothers Offer These Special Things to Sisters on Rakhi Day
मेकअप आइटम - फोटो : istock

मेकअप प्रोडक्ट्स

लड़कियों को किसी न किसी तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। अधिकतर लड़कियों को ये पसंद भी होता है। बहन कॉलेज या ऑफिस जाती हो तो उसे उसकी जरूरत या पसंद का कोई मेकअप प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। जैसे आप उनको लिपस्टिक या ग्लाॅस गिफ्ट कर सकते हैं। आईमैक पसंद करती हो तो मस्कारा, काजल भी दे सकते हैं। कई कलर के नेटपेंट्स गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बहन को अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी दे सकते हैं। गिफ्ट खरीदने से पहले ध्यान रखें कि बहन किस ब्रांड या अपनी त्वचा के मुताबिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022 Gift Ideas Brothers Offer These Special Things to Sisters on Rakhi Day
लेडीज पर्स - फोटो : istock

पर्स  

लड़कियों को हैंडबैग की बहुत जरूरत होती है। कॉलेज जाती हैं, तो भी उन्हें बैग चाहिए होता है। ऐसे में बहन की जरूरत और पसंद के हिसाब से आप बैग पैक, पर्स, हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं। रक्षाबंधन में समय है, तो आप बहन से बातों बातों में जान सकते हैं कि उन्हें किस तरह का बैग चाहिए। इसके लिए आप उनसे डायरेक्ट पूछ सकते हैं या अपनी माता पिता के जरिए बहन की पसंद का पता लगाकर उसे सरप्राइज कर सकते हैं। 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक आपके बजट में पर्स या बैग मिल जाएंगे।

Raksha Bandhan 2022 Gift Ideas Brothers Offer These Special Things to Sisters on Rakhi Day
स्मार्ट वॉच - फोटो : pixabay

स्मार्ट वॉच

रक्षाबंधन के मौके पर बहन को स्मार्टवॉच तोहफे में दे सकते हैं। स्मार्ट वॉच इन दिनों ट्रेंड में है। अगर बहन को घड़ियों का शौक है तो इस बार उन्हें स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस तरह की वॉच भाई और बहन दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

विज्ञापन
Raksha Bandhan 2022 Gift Ideas Brothers Offer These Special Things to Sisters on Rakhi Day
सेल्फ डिफेंस क्लास - फोटो : Istock

सेल्फ डिफेंस क्लास

बहन को इस रक्षाबंधन गिफ्ट में कोई चीज देने के बजाए उनको एक सुरक्षित भविष्य देने के बारे में सोचें। बहन की फिक्र रहती है, तो सेल्फ डिफेंस क्लास ज्वाइन करा सकते हैं। सेल्फ डिफेंस की क्लास में बहन अपनी सुरक्षा के लिए खुद ट्रेनिंग ले सकेंगी। क्लास से सीखी बातें बहन के जीवन में हमेशा साथ रहेंगी। वह जब भी घर से अकेले निकलेंगी, आपकी ज्वाइन कराई गई क्लास में सुरक्षा के लिए ली गई ट्रेनिंग याद करेंगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed