सब्सक्राइब करें

Yoga For Seniors: चेयर योग है बुजुर्गों के लिए फिटनेस का सबसे सुरक्षित तरीका! आज से शुरू करें

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 10 Dec 2025 11:05 AM IST
सार

Yoga For Senior Citizen : चेयर योग यानी कुर्सी पर बैठकर किया जाने वाला योग सुरक्षित है, सरल है और हर उम्र, वजन तथा स्वास्थ्य स्थिति में किया जा सकता है। यह व्यायाम सिर्फ शारीरिक लाभ नहीं देता, बल्कि मन को शांत कर तनाव और अवसाद को भी कम करता है।

विज्ञापन
Yoga For Senior Citizen Joint Pain Chair Yoga Poses Benefits
योग - फोटो : Freepik.com

Yoga For Senior Citizen : उम्र बढ़ना स्वाभाविक है। यह जीवन चक्र का एक जरूरी अध्याय है। जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर कमजोर होता जाता है।शरीर का लचीलापन कम होना, संतुलन खोना और धीरे धीरे ऊर्जा में कमी आना आदि ये बढ़ती उम्र के लक्षण हैं। बुजुर्ग चलने फिरने में कमजोरी महसूस करते हैं। उनके जोड़ों में दर्द बढ़ जाता है, जिसके कारण उठना बैठना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में योग से बुजुर्ग इन शारीरिक लक्षणों को कम कर सकते हैं। 



हालांकि बुजुर्गों के लिए हर तरह के योग कर पाना भी आसान नहीं होता है। योगाभ्यास के दौरान शरीर का मुद्राएं ऐसी होती हैं जिसके अभ्यास के लिए बुजुर्ग संतुलन नहीं बना पाते हैं। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चेयर पोज वरदान है। जो बुजुर्ग फिट रहना चाहते हैं लेकिन भारी-भरकम व्यायाम या योगासन करने में कठिनाई महसूस करते हैं, चेयर योग उनके लिए असरदार आसन है।

चेयर योग यानी कुर्सी पर बैठकर किया जाने वाला योग सुरक्षित है, सरल है और हर उम्र, वजन तथा स्वास्थ्य स्थिति में किया जा सकता है। यह व्यायाम सिर्फ शारीरिक लाभ नहीं देता, बल्कि मन को शांत कर तनाव और अवसाद को भी कम करता है।

चेयर योग के फायदे

  • ये जोड़ों की समस्या में भी किया जा सकने वाला योग है, जो घुटने, कमर या पीठ दर्द में भी आसानी से किया जा सकता है। 
  • इस आसन में गिरने का खतरा कम होता है, क्योंकि इसमें बैठे बैठे योग करना होता है, जिससे गिरने की आशंका लगभग खत्म हो सकती है। 
  • इस योगके अभ्यास में मेहनत कम लगती हैे और ज्यादा सेहत प्रदान होती है। 
  • इस आसन से दिल और दिमाग दोनों को फायदा मिलती है। श्वास अभ्यास से ऑक्सीजन का संचार बेहतर होता है।


 

Trending Videos
Yoga For Senior Citizen Joint Pain Chair Yoga Poses Benefits
बुजुर्गों के लिए चेयर योग के फायदे - फोटो : Adobe

चेयर योग के प्रमुख स्वास्थ्य लाभ

  • इस आसन से मांसपेशियों में लचीलापन बढ़ता है। शरीर में अकड़न कम होती है औरर चलने-फिरने में आसानी लगती है।
  • नियमित अभ्यास से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है। 
  • चेयर योग से तनाव और चिंता कम होती है। जिससे मानसिक शांति मिलती है और अच्छी नींद आती है।
  • संतुलन और काॅर्डिनेशन में सुधार होने के साथ ही गिरने की आशंका कम रहती है। 
  • जो लोग जोड़ों के दर्द या पीठ में दर्द से परेशान रहते हैं, उन्हें आसन से राहत मिलती है और दर्द कम रहता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Yoga For Senior Citizen Joint Pain Chair Yoga Poses Benefits
बुजुर्गों के लिए आसान चेयर योग  - फोटो : Adobe Stock

बुजुर्गों के लिए आसान चेयर योग 

अभ्यास के लिए हमेशा सख्त और मजबूत कुर्सी का उपयोग करें। पहियों वाली कुर्सी न लें।

सिटेड माउंटेन पोज

इसमें कुर्सी पर बैठकर पर्वतासन का अभ्यास किया जाता है। इस आसन को करने के लिए पीठ सीधी, कंधे ढीले रखें। गहरी सांस लें और धीरे- धीरे छोड़ें।

नेक स्ट्रेचेज

इस आसन में गर्दन को स्ट्रेच करना होता है। इसके लिए किसी मजबूत कुर्सी पर आराम से बैठ जाएं। अब गर्दन को दाएं-बाएं और ऊपर से नीचे झुकाकर स्ट्रेचिंग करते हुए तनाव कम करें।

कंधे घुमाना 

इस क्रिया को शोल्डर रोल्स कहते हैं, जिसमें कंधों को आगे और पीछे घुमाकर जमाव हटाते हैं। 

सीटेड स्पाइनल ट्विस्ट

इस क्रिया से कमर की हड्डियों को लचीला बनाया जाता है। ये आसन पाचन में सुधार लाता है।

सिटेड मार्चिंग

इसके अभ्यास के लिए कुर्सी पर बैठकर दोनों पैरों को हल्का हल्का उठाना होता है। ये आसन पैरों की मांसपेशियों को सक्रिय रखता है।

एंकल सर्कल्स

यह पैरों और एड़ी में रक्त प्रवाह बेहतर करता है। इसमें एड़ियों को सर्कुलर मोशन में घुमाया जाता है। 

Yoga For Senior Citizen Joint Pain Chair Yoga Poses Benefits
कितनी देर करें अभ्यास - फोटो : Freepik

कितनी देर करें अभ्यास

इन आसनों का अभ्यास दिन में 15 से 20 मिनट तक करना चाहिए। सप्ताह में 4 से 5 दिन अभ्यास करने से असर दिखाई देता है। हालांकि बुजुर्गों को धीरे-धीरे अभ्यास का समय बढ़ाना चाहिए। हर आसन को सहज रूप से और बिना जोर दिए करें। 

विज्ञापन
Yoga For Senior Citizen Joint Pain Chair Yoga Poses Benefits
blood pressure - फोटो : istock

अभ्यास के दौरान सावधानियों 
 

  • हृदय रोगी, हाई बीपी के मरीज या सर्जरी के बाद इन आसनों का अभ्यास डाॅक्टर की सलाह के बाद ही करें।
  • अगर दर्द या चक्कर आए तो तुरंत रुक जाएं। ऐसी स्थिति में योगाभ्यास नहीं करना चाहिए।
  • बुजुर्ग सांस रोककर कोई आसन न करें।
  • ध्यान रखें कि शरीर में पानी की कमी न होने दें। 


चेयर योग, वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ, सक्रिय और आत्मविश्वासी बनाए रखने का सरल और सुरक्षित तरीका है। यह उम्र को रोकता नहीं, पर उम्र को मुस्कुराकर जीना सिखाता है। अच्छी सेहत किसी उम्र की मोहताज नहीं, बस एक कुर्सी पर बैठकर अभ्यास कर सकते हैं।

---------------------
 

नोट: यह लेख योग गुरु के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed