सब्सक्राइब करें

UP News: नववर्ष के स्वागत को तैयार राजधानी, ये हैं जश्न के नए ठिकाने; पढ़ें कहां-कहां जा सकते हैं छुट्टी मनाने

अभिषेक सहज, अमर उजाला, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 29 Dec 2025 12:40 PM IST
सार

नए साल का जश्न लोग अपने-अपने अंदाज में मनाते हैं। 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां तेज हो गई हैं। एक ओर होटल-रेस्त्रां से लेकर प्राइवेट पार्टियों और म्यूजिकल नाइट के आयोजन किए जा रहे हैं तो वहीं मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्च में धार्मिक आयोजनों की तैयारी चल रही है। 

विज्ञापन
Lucknow has new destinations for New Year celebrations read about best places to go for holiday
नववर्ष के स्वागत को तैयार लखनऊ। - फोटो : अमर उजाला
राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों से लेकर पार्कों और चिड़ियाघर में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिलने वाली है। इस बार नववर्ष पर दो नए डेस्टिनेशन का तोहफा मिला है। इसमें से एक है राष्ट्र प्रेरणा स्थल तो दूसरा हारमनी पार्क। इस बार इन दोनों नए ठिकानों पर आगंतुको की भारी भीड़ जुटने वाली है।


बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का शुभारंभ गत 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। साल के अंत में लखनऊवासियों को मिला यह तोहफा नए साल के जश्न के लिए नया डेस्टिनेशन बनने वाला है। इस बार यहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। खास बात यह है कि अभी यहां किसी भी प्रकार का कोई टिकट नहीं रखा गया है। 

निशुल्क प्रवेश का सुनहरा अवसर मिल रहा है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं मौजूद हैं। 6300 वर्गमीटर में फैले म्यूजियम में इन तीनों महापुरुषों के जीवन संघर्ष को देख व सुन भी सकते हैं। यहां खूबसूरत जॉगिंग पार्क और मेडिटेशन सेंटर समेत कई सुविधाएं भी हैं।
Trending Videos
Lucknow has new destinations for New Year celebrations read about best places to go for holiday
रात में लाइटिंग में जगमगाता राष्ट्र प्रेरणा स्थल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसके अलावा सुल्तानपुर रोड पर बने सीजी सिटी में गत 18 जनवरी 2025 को हारमनी पार्क की शुरुआत हुई थी। यहां की खासियत यह है कि 70 टन स्क्रैप मटेरियल से बनी खूबसूरत मूर्तियां और वाद्ययंत्र हैं। पार्क में मौजूद 41 इंटरैक्टिव म्युजिकल इंस्ट्रुमेंट्स को लोग बजाकर भी देख सकते हैं। इनसे सारेगामा की धुन निकलती हैं। सेल्फी पॉइंट्स और स्पोर्ट्स एरिना भी मौजूद है। सामान्य दिनों में यहां प्रवेश शुल्क 50 रुपये और वीकंड पर 100 रुपये है। यह पार्क संगीत, कला और प्रकृति का एक अनूठा संगम है जो लखनऊ के लिए नया आकर्षण बन गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Lucknow has new destinations for New Year celebrations read about best places to go for holiday
राष्ट्र प्रेरणा स्थल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

पहली बार 5000 लोगों के लिए भजन जैमिंग

लखनऊ में पहली बार नए साल का स्वागत आध्यात्मिकता और सामाजिक चेतना के साथ होगा जहां एक साथ पांच हजार से ज्यादा लोगों के लिए भजन जैमिंग का आयोजन एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में किया जा रहा है। यह आयोजन अनूप जलोटा अकादमी और डिजी एक्स मोंक के सहयोग से किया जाएगा। 

एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यक्रम एक सशक्त सामाजिक पहल के रूप में नववर्ष उत्सव की पारंपरिक धारणाओं को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि यहां न क्लबिंग होगी, न मदिरा सेवन, न मांसाहार और न ही अभद्र नृत्य। इसके स्थान पर युवा वर्ग और परिवारीजन भक्ति, सकारात्मक ऊर्जा और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ नववर्ष का स्वागत करेंगे।
 
Lucknow has new destinations for New Year celebrations read about best places to go for holiday
हारमनी पार्क - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्च में होंगे विशेष आयोजन

शहर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही आरती, भजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही भंडारा व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। हनुमान सेतु मंदिर में सुंदरकांड का पाठ व भजन के साथ प्रसाद वितरण होगा। 

राजेंद्रनगर स्थित महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जाप, खाटूश्याम मंदिर में केट कटेगा, पंचमुखी हनुमान मंदिर में भजन और मनकामेश्वर में भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। चंद्रिका देवी मंदिर, हनुमान मंदिर आलमबाग, हनुमंत धाम, नया हनुमान मंदिर अलीगंज समेत अन्य मंदिरों में भी हवन-पूजन, आरती व भजन के साथ प्रसाद बंटेगा। 
विज्ञापन
Lucknow has new destinations for New Year celebrations read about best places to go for holiday
जनेश्वर मिश्र पार्क।
वहीं शहर के कैथेड्रल चर्च में विशेष प्रार्थना के साथ ही शाम को कैंडल जलाई जाएंगी। असेंबली बिलीवर्स चर्च की ओर से लालबाग, अलीगंज समेत अन्य चर्चों में विशेष प्रार्थना होगी। आशियाना, इंदिरानगर, डालीगंज, चौक समेत सभी जैन मंदिरों में शांति धारा, अभिषेक व भजन होंगे। गुरुद्वारों में भी दीवान सजेगा और यहियागंज, मानसरोवर, आलमबाग, इंदिरानगर और खालसा चौक समेत सभी गुरुद्वारों में लोग माथा टेकने पहुंचेंगे।

जू से लेकर इमामबाड़ा, जनेश्वर पार्क, गोमती रिवरफ्रंट पर भी उमड़ेगी भीड़

लखनऊ जू पर हर बार की तरह इस बार भी बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। यहां वन्यजीवों के साथ ही म्यूजियम का आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में भी नए साल का जश्न मनाना लोगों को खूब पसंद है। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed